/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/1001537681-2025-10-12-13-26-46.jpg)
सफाई अभियान
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए थानों, शाखाओं, इकाइयों एवं कार्यालय परिसरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य पुलिस परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ, व्यवस्थित और जनसामान्य के लिए अधिक सुगम बनाना था, ताकि त्योहारों के दौरान आम जनता को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।
व्यापक स्तर पर सफाई
अभियान के अंतर्गत पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले सभी थानों, ट्रैफिक कार्यालयों, पिंक बूथों, शाखाओं और प्रशासनिक इकाइयों में सफाई कार्य व्यापक स्तर पर किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में सभी पुलिसकर्मियों ने “स्वच्छता ही सेवा है” के भाव से एक टीम भावना के साथ श्रमदान किया। परिसर में झाड़ू लगाना, कूड़ा-कचरा हटाना, पुराने अभिलेखों का निस्तारण, पौधारोपण, दीवारों की धुलाई, टॉयलेट एवं कैंटीन की सफाई आदि कार्यों को प्राथमिकता दी गई।
यह सामाजिक जिम्मेदारी
अभियान के दौरान पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने कार्यस्थलों को हमेशा साफ-सुथरा रखें और जनता के बीच भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएं।
समाज को दिया संदेश
पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर न केवल अपने परिसर को स्वच्छ बनाया बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य, अनुशासन और सकारात्मकता का मार्ग प्रशस्त होता है। थानों में रख-रखाव, रिकॉर्ड रूम की व्यवस्था, पार्किंग क्षेत्रों और सार्वजनिक प्रतीक्षा स्थलों की भी सफाई की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।