/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/untitled-design_20250918_191105_0000-2025-09-18-19-12-32.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित “विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश” और “आत्मनिर्भर भारत – आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश” के शताब्दी संकल्प 2047 कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शहरभर में सफाई, डिवाइडरों की रंगाई–पुताई, सुंदरीकरण और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर किसी तरह की कमी न रह जाए।
व्यापक स्तर पर तैयारी
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कलक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित मार्ग पर पूरी तरह साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था इस प्रकार बनाई जाए जिससे आम जनता और आने वाले आगंतुकों को किसी तरह की असुविधा न हो।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, विद्युत, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। कार्यक्रम में 12 स्टॉल लगाए जाएंगे जो कृषि एवं समृद्धि, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी एवं इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और सुशासन जैसे सेक्टरों से संबंधित होंगे। हर सेक्टर के लिए अलग–अलग क्रिएटिव तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि आगंतुकों को स्पष्ट और आकर्षक जानकारी मिल सके।
950 पुलिस कर्मी तैनात
इस दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को परखा और जहां कमियां पाई गईं, उन्हें तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन का अवसर गाजियाबाद के लिए गौरवपूर्ण है और इसे पूरी तरह सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए।कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहेगी। पुलिस विभाग की ओर से 950 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, खुफिया विभाग के अधिकारी भी सादे वेश में मौजूद रहेंगे। सभी आने-जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग और चेकिंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि कार्यक्रम में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कार्यक्रम “शताब्दी संकल्प 2047” के विज़न को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसके माध्यम से प्रदेश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की रूपरेखा जनता के सामने रखी जाएगी। गाजियाबाद प्रशासन इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए पूरी तरह जुटा हुआ है।