/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/20250626_175233_0000-2025-06-26-17-55-01.jpg)
सीएम योगी ने किया मीडिया को सम्बोधित
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में विकास की नई इबारत लिखने की शुरुआत करते हुए कहा कि अब यह शहर "ग्रेटर गाजियाबाद" के रूप में अपनी नई यात्रा प्रारंभ कर चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने बीते आठ वर्षों में अनेक अभूतपूर्व उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, जिनमें गाजियाबाद एक चमकते सितारे के रूप में उभरा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस गाजियाबाद को पहले अपराध और गैंगवार के लिए जाना जाता था, वही आज विकास, स्वच्छता और सुव्यवस्था का मॉडल बन गया है। गाजियाबाद का नाम अब दुनिया की 50 स्वच्छतम शहरों में शामिल हो चुका है और यह उत्तर प्रदेश की पहली "स्वच्छ सिटी" बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि आज गाजियाबाद देश की पहली रैपिड रेल, 12-लेन हाईवे, मेट्रो और एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है—जो 10 वर्ष पहले केवल कल्पना मात्र थी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/img-20250626-wa0366-2025-06-26-17-55-39.jpg)
कैलाश मानसरोवर यात्रा
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना हो रहे जत्थे को शुभकामनाएं देते हुए की। उन्होंने हर यात्री को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की और कहा कि मानसरोवर भवन की स्थापना यात्रियों की सुविधा के लिए की गई थी, जिसे अब 200 से अधिक श्रद्धालु उपयोग कर रहे हैं।सीएम योगी ने सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) की स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि कभी घाटे में चलने वाला यह प्रतिष्ठान आज "मिनी रत्न" की श्रेणी में आकर लाभ कमा रहा है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ उन्होंने ग्रीनफील्ड डेटा सेंटर की आधारशिला रखी।
ग्रेटर गाजियाबाद
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि खोड़ा, लोनी और मुरादनगर को नगर निगम में शामिल करने तथा "ग्रेटर गाजियाबाद" के लिए एक वृहद कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स की स्थापना की योजना और पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय को मुख्यालय बनाने पर भी चर्चा की गई।योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को निर्देश दिया कि वर्षों से लंबित स्टेडियम निर्माण कार्य को वह अपने हाथ में लेकर शीघ्र पूरा करे। उन्होंने यह भी कहा कि मानसरोवर भवन, उत्तराखंड भवन और पूर्वांचल भवन को नागरिक उपयोग में लाएं और जीडीए तथा नगर निगम एक उपयुक्त संचालन मॉडल प्रस्तुत करें।
हिंडन नदी पुनरोद्धार
पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मियावाकी पद्धति और सिटी फॉरेस्ट के जरिए ग्रीनरी का स्तर बढ़ा है और कूड़े के ढेर समाप्त हुए हैं। उन्होंने हिंडन नदी के पुनरोद्धार, पौधरोपण, विकास व रोजगार जैसे विषयों पर भी चर्चा की और कहा कि "डबल इंजन" सरकार की यह विकास यात्रा इसी प्रकार जनता के सुझावों के साथ आगे बढ़ेगी।इस अवसर पर मंत्री सुनील शर्मा, नरेंद्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग, राजकुमार सांगवान, महापौर सुनीता दयाल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, मंजू सिवाच सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अंत में विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में गाजियाबाद पूरे उत्तर भारत का एक आदर्श शहरी मॉडल बनेगा।