Advertisment

Collectrate: गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी से सट्टे के विज्ञापन हटवाने को एडीएम को ज्ञापन

राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी की लिफ्टों के अंदर व बाहर लगे सट्टे के विज्ञापनों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोसायटी के ही रहने वाले गौरव बंसल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।

author-image
Neeraj Gupta
ADM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी की लिफ्टों के अंदर व बाहर लगे सट्टे के विज्ञापनों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोसायटी के ही रहने वाले गौरव बंसल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। 

तथा सट्टे के विज्ञापन हटवाने और इन विज्ञापन लगाने वाले तथा लगाने की अनुमति देने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ ही गौरव बंसल ने एक लीगल नोटिस भी आरडब्लूए सचिव व विज्ञापन लगाने वाली कम्पनी को भेजा है। गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए के कारनामों की लिस्ट में एक और कारनामा जुड़ गया है। सोसायटी के आरडब्लूए का कार्यकाल एक वर्ष होने के बावजूद वर्तमान आरडब्लूए ने एक कंपनी से तीन साल का अनुबंध सोसायटी में विज्ञापन चलाने का कर लिया। अब यह कंपनी मनमाने तरीके से सट्टे के विज्ञापन चला रही है। इन सट्टे के विज्ञापनों के खिलाफ पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रश्मि चौधरी व पूर्व महासचिव आर के गर्ग भी ऐतराज जता चुके हैं लेकिन वर्तमान आरडब्लूए व विज्ञापन लगाने वाली कम्पनी पर इसका कोई प्रभाव पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। कम्पनी प्रत्येक वर्ष 2 लाख 67 हजार रुपये भी आरडब्लूए को अदा कर रही है। 

मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की शिकायत 

Advertisment

वहीं गौरव बंसल ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और X पर भी की थी। लेकिन अभी तक उस पर भी कोई समाधान नहीं हुआ है। गौरव बंसल ने आरके गर्ग, अश्विनी , किंशुक बंसल, रामसरन जग्गा आदि के साथ मिलकर अब जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित एक शिकायती पत्र भी एडीएम विवेक मिश्रा को सौंपकर मामले की शिकायत की है। साथ ही उन्होंने बिलियन ब्रॉडकास्ट कम्पनी व आरडब्लूए सचिव ए के जैन को भी नोटिस भेजा है। गौरव ने कहा कि जिस पदाधिकारी का कार्यकाल ही केवल एक वर्ष का होता है तो वह तीन साल का अनुबंध किस अधिकार से कर सकता है।

Advertisment
Advertisment