/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/untRVlx8LxUNk9QVZ8wU.jpg)
भ्रष्टाचार के आरोप
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
रजापुर ब्लॉक के ग्राम नाहल में तालाब के सौंदर्यीकरण के दौरान आसपास की जमीन को लेखपाल के बेचे जाने के मामले में ग्राम प्रधान और उनके अधिवक्ता पुत्र ने गम्भीर अरोप लगाते हुए तबादले की मांग करते हुए जांच कराने की मांग की है। जिला अधिकारी को बाकायदा लिखित में शिकायती पत्र भी दिया है।
लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप
ग्राम प्रधान नाहल के अधिवक्ता पुत्र मोहसीन पुत्र तसव्बर अली गांव नाहल वर्तमान ग्राम प्रधान का पुत्र है। आरोप है कि वर्तमान प्रधान इस समय गाँव में उपस्थित नहीं है, उमरा करने के लिए सऊदी अरब गए। जो दिनांक 03अप्रैल 2025 को वापस आ जाएँगे। गत 18 मार्च को समयकरीब 01:00 बजे मालूम हुआ कि क्षेत्रीय लेखपाल गलत तरीके से सगीर पुत्र अशफाक के साथ मिलकर तथा पुलिस के साथ साठ-गाठ करके तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिसको क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा गलत तरीके से माप दर्शाकर गाँव के दबंग ओर गलत पृवृति के लोगो से पेसे लेकर उनको तालाब की जमीन पर कब्जा दे दिया गया। गाँव मे तालाब के सौन्दर्यकरण का कार्य चल रहा है। जब इस बात का पता चला तब तक क्षेत्रीय लेखपाल ओर अन्य लोग वहाँ से जा चुके थे।
तालाब पर कब्जे क़ा आरोप
अधिवक्ता का आरोप है कि वर्तमान प्रधान की गैर मौजूदगी में क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा सगीर पुत्र अशफाक से मौटी रकम लेकर तालाब की लगभग 4 से 5 बीघा जमीन पर कब्जा करा दिया गया है। ग्राम वासियों के द्वारा यह बात बताई गई जिससे लोगो में भारी आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। क्षेत्रीय लेखपाल व सगीर पुत्र अशफाक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुये क्षेत्रीय लेखपाल का ट्रांसफर किया जाना अति आवश्यक है।
नाहल में बेच दी जोहड़ की जमीन
ग्राम प्रधान का कहना है कि ग्राम नाहल मे सरकार द्वारा जोहड़ का सौन्दर्यकरण कराये जाने की योजना है। जिसके तहत जोहड़ की सफाई कराई जा रही है। जोहड़ का खसरा न-810 तथा रकबा 4.5270 हेक्टयर दर्ज है। इस समय ग्राम का क्षेत्रीय लेखपाल उस जोहड़ की नाप तोल अपनी मर्जी से बिना हमे बताए तथा बिना मेरी सलाह के मनमानी तरीके से नापतोल कर रहा है तथा जोहड़ में ग्राम के कई लोगो के पट्टे नाप रहा है तथा जोहड़ मे सगीर पुत्र अशफाक, तथा जाहिद पुत्र शानू व अन्य लोगो से मकान बताते हुये लोगो से पैसे वसूल कर रहा है। मेरे मना करने के बावजूद भी जोहड़ मे पट्टे की निशान देही कर रहा है जोकि पूर्ण रूप से गैर कानूनी है। इसके बदले मे लेखपाल कई लाख रुपए नामित व्यक्तियों से ले पट्टे के नाम पर ले चुका है। मै उमराह करने के लिए सऊदी अरब जा रहा हूँ तथा 03 अप्रैल 2025 को वापस आऊँगा। मुझे आशंका है कि लेखपाल मेरी गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर जोहड़ मे पट्टे न नाप दे । जिससे ग्राम वासियों तथा सरकार को भारी नुकसान का अंदेशा है। इसलिए अवगत कराना है कि लेखपाल को ग्राम नाहल से ट्रांसफर करके किसी दूसरे लेखपाल को नियुक्त किया जाए तथा लेखपाल के खिलाफ विभागीय जांच कराई जानी अतिआवश्यक है।