Advertisment

Commissionrate - पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं बदमाश, जनता हो रही हताश

जिले भर में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है मोबाइल पर झपट मारी और चेन स्नेचिंग की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है पिछले 2 माह का आकलन करें तो बाइक सवार बदमाश पुलिस के लिए सर दर्द बन गए हैं जिन्होंने लगभग तीन दर्जन से अधिक वारदातों को

author-image
Syed Ali Mehndi
Vardat

Vardat

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

जिले भर में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है मोबाइल पर झपट मारी और चेन स्नेचिंग की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है पिछले 2 माह का आकलन करें तो बाइक सवार बदमाश पुलिस के लिए सर दर्द बन गए हैं जिन्होंने लगभग तीन दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है हालांकि ऑफ़ द रिकॉर्ड यह भी कहा जा रहा है कि सब वारदातों को पुलिस ने दर्ज ही नहीं किया है फिर भी 32 वारदातें ऐसी हैं जिनका अभी खुलासा नहीं हो सका है। जबकि पिछले 15 दिन में हालात तेजी से बिगड़े हैं बाइक सवार दो बदमाशों ने आठ अलग-अलग क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात और अंजाम दिया झपट मेरी और चेन स्नेचिंग की कुछ बात रहते हैं ऐसी हैं जो सीसीटीवी में कैद भी हो गई हालात यह है कि सीसीटीवी से भी जिले की हाईटेक पुलिस चेंज नेचर को पहचान नहीं सकी है कमिश्नरेट पुलिस ने 25 अप्रैल को बीट पुलिस सिंह की शुरुआत की थी हालांकि आमद को इसका सीधा लाभ नहीं मिलता दिखाई दे रहा है पीड़ितों के घर फिर पहुंचाई जा रही है पासपोर्ट और पुलिस सत्यापन का काम भी जोरों पर है घरेलू सहायकों और चालकों का सत्यापन भी लगातार दिया जा रहा है स्टिचिंग और झट मेरी की वारदात बढ़ गई है।

 डीपी सिटी धवन जायसवाल 

 इस संबंध में एडीसीपी सिटी धवन जायसवाल का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की बात आते हुए हैं गठित टी में बाइक सवार बदमाशों की चुनाव करने में जुटी हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर झपट मेरी का माल बरामद कर लिया जाएगा।

 प्रमुख वारदातें 

1-नंदग्राम क्षेत्र में एटीएम से दो युवकों ने वृद्धि के खाते में 54000 निकले 

2- नंद ग्राम क्षेत्र में मुन्नी देवी से बाजार में कुंडल 

3- पटेल नगर सहनी गेट में उमा देवी से देवरा ठगे 

4-मोदीनगर सौदा मार्ग पर शिक्षा का नीतू चौधरी के गले से सोने की चेन लूटी

5- मोदीनगर के उमेश पार्क में पूनम के गले से सोने की चेन झपट

6- विजयनगर में माचिस मांग कर उंगलियों से दो सोने की अंगूठी लूटी 

7- सयानी गेट में दावत खाकर लॉटरी महिला के गले से मंगलसूत्र छीना

Advertisment

8- भोजपुर के हापुड़ मार्ग स्थित तिलवाड़ा रजवाड़ी के पास सराफा राजीव शर्मा से लाखों रुपए और ज्वेलरी लूटी

9-सिहानी गेट के क्षेत्र में महिला के गले से मंगलसूत्र लुटा

Advertisment
Advertisment