/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/D5uhGcImQEzvJbIXGw1U.jpg)
संपूर्ण समाधान दिवस
वार्ड नंबर 19 में एक कूड़ा घर है अब जंग का मैदान बन चुका है जहां एक पूर्व पार्षद इस कूड़ा घर को हटाने का आह्वान कर रही हैं वही एक मौजूद भाजपा नेता इस कूड़ा घर को 1 इंच भी इधर से उधर नहीं करने देना चाहते। फिलहाल दोनों के बीच तनातनी चरम पर है और शिकायत संपूर्ण समाधान के अंतर्गत जिला प्रशासन तक पहुंच चुकी है।
पूर्व सूचना अधिकारी से ठगी,सिहानी गेट पुलिस की लापरवाही
मंदिर के पास है गंदगी
इस संबंध में वार्ड नंबर 19 की पूर्व पार्षद साक्षी नारंग का कहना है कि जहां कूड़ा घर है वहां बेहद गंदगी है और पास में एक नहीं बल्कि दो दो हनुमान मंदिर मौजूद हैं ऐसे में कूड़ा घर के चलते लोगों को ना से समस्या का सामना करना पड़ रहा है बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी मंदिर के पास गंदगी बिल्कुल ठीक नहीं है इसे तत्काल प्रभाव से साफ किया जाए।
टीकाकरण पर नहीं दिया जोर, लक्ष्य में पिछड़ा स्वास्थ्य विभाग
एक नेताजी कर रहे हैं कूड़े का खेल
सूत्रों के बता रहे है कि एक वरिष्ठ नेता कूड़े के खेल में सम्मिलित हैं जो चाहते हैं कि कूड़ा घर वहां से ना हटे हालांकि सफाई व्यवस्था की वह भी हामी भरते हैं लेकिन कूड़े से होने वाली आमदनी पर नेताजी की नजर है जिसके चलते वह किसी भी हालत में कूड़ा घर को शिफ्ट करने के पक्ष में नहीं है।
ऐसे में नेताजी ने साम दाम दंड भेद की नीति अपनाते हुए एक तरह से नगर निगम के कुछ निचले स्तर के कर्मचारियों पर मजबूत पकड़ बना ली है जिसके चलते फिलहाल कूड़ा घर हिलता नजर नहीं आ रहा है।
अद्भुत शिवलिंग : एक मुस्लिमबनाना चाहता है भव्य शिव मंदिर
विधायक ने सुना मामला
कूड़े का विवाद इतना बढ़ गया कि इस मामले में एक लिखित शिकायत गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सदर तहसील में की गई जहां विधायक संजीव शर्मा मौजूद थे उन्होंने तत्काल प्रभाव से नगर निगम को इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया और साथ ही कहा कि किसी भी हालत में गंदगी नहीं रहनी चाहिए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)