/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/screenshot_2025_1103_135810-2025-11-03-14-10-08.jpg)
राकेश मिश्रा को दी बधाई
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के समाजसेवी व उद्योगपति राकेश मिश्रा को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर सोमवार को उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बधाइयों का ताँता
कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं सहकारी क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सारस्वत, आरडब्ल्यूए राजनगर के महामंत्री अमरीश त्यागी, त्यागी ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष राजीव त्यागी (नवादा), आरडब्ल्यूए राजनगर के अध्यक्ष डी.के. गोयल, कोषाध्यक्ष प्रभाकर त्यागी और अधिवक्ता बी.के. चित्तौड़िया सहित कई सम्मानित नागरिकों ने राकेश मिश्रा के निवास पर पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता, माला और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।सभी ने मिश्रा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी। इसी दौरान उपस्थित लोगों ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजय पर भी हर्ष व्यक्त किया और इसे देश के लिए गौरव का क्षण बताया।
युवाओं को मिलेगा मौका
समारोह के समापन पर राकेश मिश्रा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि उनका उद्देश्य प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा, “गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाना मेरा संकल्प है।”इस सम्मान समारोह ने गाजियाबाद के खेलप्रेमियों में नई ऊर्जा का संचार किया है और सभी की निगाहें अब राकेश मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश क्रिकेट के सुनहरे भविष्य पर टिकी हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us