/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/KQdyROnm0exJ6ca2JRb3.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से 'शहीदों के नाम एक दीपक' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए वीर जवानों और निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा भाभी चौक, नवयुग मार्केट स्थित शहीद स्थल पर किया गया। कांग्रेसियों ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पूरे भारत में व्याप्त आक्रोश को व्यक्त किया। इस दौरान "भारत की सेना जिंदाबाद", "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "आतंकवाद मुर्दाबाद" जैसे नारे भी लगाए गए।
विशेष उपस्थिति:
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, सुशांत गोयल, जे.के. गौड, पूर्व मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत, कमलेश कुमारी, पंकज तेजानिया, हाजी लियाकत, अनवर कुरैशी, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, बाबूराम शर्मा, श्रीचंद दिवाकर, मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता, सूर्यकांत, प्रीति सैनी, जगदीश सैनी, राजेंद्र पंडित, आसीफ सैफी, राहुल गौतम, उपेंद्र पाल, हरपाल, शकील प्रधान, ब्रह्मदेव दुबे, राजाराम भारती, सलीम सैफी, सुरेंद्र कुमार शर्मा, महेंद्र कुमार गौतम, संजीव शर्मा, सलेमाबाद बाबू, अमन, सुनील भारती, इस्लाम एहसान, राजू विनोद शर्मा, आर्यन जैन, अश्वनी त्यागी, अनवार कुरैशी, सुभाष भदौरिया, हाजी खुर्शीद, तरूण रावत समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया और देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को नमन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा और शांति के लिए हर नागरिक को एकजुट होकर खड़ा होना होगा।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संकल्प:
कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले सैनिकों को नमन करते हुए उनकी वीरता को सलाम किया।