/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/if53ldWowgIHi8o3fKUp.jpg)
गुलमोहर एनक्लेव में गंदा पानी
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
जल ही जीवन है ये बातें हम सभी जानते हैं लेकिन दूषित जल जीवन के लिए कितना खतरनाक है ये शायद गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए भूल गई है। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के निवासियों को पीने के लिए स्वच्छ जल तक नसीब नहीं हो पा रहा है। ये हाल तब है जब निवासियों से भारी भरकम मेंटिनेंस चार्ज आरडब्लूए वसूल रहा है। टँकियों से लगातार आ रहे दूषित जल के सेवन के कारण सोसायटी निवासी एक वृद्धा को वाटर इंफेक्शन हो गया है और अब वह इस बीमारी से उबरने का खर्चा भी उठाने को मजबूर हैं। आरडब्लूए की लापरवाही के फेहरिस्त में यह एक और नाकामी जुड़ गई है जिस पर वह कुछ सुनने को तैयार ही नहीं है।
मटमैला मैला पानी
पिछड़े ढाई साल से गुलमोहर की टँकियो से आ रहे जल का टीडीएस 700 पार पहुंच चुका है। नहाने की टँकी हो या पीने के पानी की टँकी सभी से मटमैला काला जल निकल रहा है। इससे बचाव के लिए उपाय आरडब्लूए को करने चाहिए लेकिन फिर भी लोग खुद अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए अपने घरों में आरओ लगवा रहे हैं। लेकिन इस दूषित जल के सामने आरओ भी समय से पहले ही दम तोड़ रहे हैं।
आरओ के फिल्टर की हालत खराब
तीन महीनों में ही आरओ के फिल्टर की हालत ऐसी हो जाती है मानो किसी ने कीचड़ में डुबो दिया हो। इसी दूषित जल के सेवन से सोसायटी के सी 4 टॉवर के फ्लैट नम्बर 301 में रहने वाले रोहित चोपड़ा की वयोवृद्ध मां उमा चोपड़ा इंफेक्शन का शिकार हो गई हैं और अब उनका इलाज चल रहा है। रोहित चोपड़ा ने बताया कि गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए से बार बार शिकायत करने के बाद भी उन्होंने इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है। जबकि रोहित अपना मेंटिनेंस चार्ज पूरा समय से चुका रहे हैं।
सीएम से भी की शिकायत
रोहित ने बताया कि घर के बाकि सदस्यों को भी इन्फेक्शन हो रहा है जिससे वह खुद मानसिक तनाव झेल रहे हैं। लगातार आ रहे गंदे पानी और गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए की लापरवाही की शिकायत सोसायटी के निवासियों ने अब मुख्यमंत्री पोर्टल , इक्स हैंडल और नगर निगम की 311 एप्लीकेशन पर की है। Lसोसायटी के निवासी अब समस्याओं के निस्तारण नहीं होने तक मेंटिनेंस चार्ज न चुकाने का मन बना रहे हैं।