Advertisment

Control on Land Mafia: एक्शन में मेयर-38 करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त, हो रही FIR

छात्र राजनीति से ही अपने बोल्ड फैसलों से पहचानी जाने वाली महापौर सुनीता दयाल ने 38 करोड़ की निगम की भूमि को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया है। दयाल ने चेतावनी दी है कि ये एक्शन लगातार जारी रहेगा।

author-image
Rahul Sharma
GZB mayor acton-1

38 करोड़ की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद मौके पर ही मीडिया से बात करतीं गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

चंद रोज पहले निगम में तेल चोरी का खुलासा करने के बाद वीरवार को महापौर सुनीता दयाल ने एक भूमाफिया को जोर का झटका धीरे से दे डाला। छात्र जीवन से ही बोल्ड फैसलों के लिए जानी जाने वाली सुनीता दयाल ने अचानक निगम के विजयनगर जोन के डूंडाहेड़ा में अचानक सवा एकड़ निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराने का काम किया। इस जमीन की कीमत 38 करोड़ रूपये है।

ये है मामला

GZB mayor acton-2
मौके पर नगरआयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के साथ महापौर सुनीता दयाल।

महापौर सुनीता दयाल को सूचना मिली थी कि विजयनगर जोन के डूंडाहेड़ा में तीन बार निगम द्वारा कब्जा मुक्त कराई गई करीब सवा एकड़ जमीन पर माफिया ने दोबारा कब्जा कर लिया है।

GZB mayor acton-3

इस जानकारी के बाद उन्होंने गोपनीय तैयारी कराकर आज अचानक गाजियाबाद के विधायक संजीव शर्मा के साथ मौके पर दल-बस के साथ जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई कराई। मौके पर मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 38 करोड़ रूपये आंकी गई है।

तीन बार पहले भी कराई कब्जा मुक्त

GZB mayor acton-4

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए महापौर ने मौके पर ही कहा कि इस माफिया के कब्जे से पहले भी तीन बार इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया था। मगर, कोर्ट से स्टे लेकर इसने बार-बार कब्जा किया। कोर्ट में कानून की लड़ाई लड़ने के बाद अब एक्शन लिया गया है। अब दोषी के खिलाफ केस भी रजिस्टर्ड कराया जा रहा है। शाम तक ही एफआईआर भी दर्ज होगी। 

Advertisment

बालिका इंटर कॉलेज बनेगा

GZB mayor acton-5

वीरवार को सवा एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराते ही महापौर सुनीता दयाल ने ऐलान किया कि इस जमीन पर सरकारी बालिका इंटर कॉलेज बनाया जाएगा, ताकि इलाके की बेटियों को शिक्षा के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। 

अगला एक्शन सुभाष भल्ला पर

GZB mayor acton-6

महापौर ने मौके पर ही ऐलान किया कि अगला एक्शन इसी इलाके में सुभाष भल्ला नाम के माफिया द्वारा कब्जाई गई जमीन के खिलाफ होगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि समय रहते या तो खुद सरकारी जमीनों को माफिया छोड़ दें वरना एफआई भी होगी और जेल भी जाएंगे। प्रयास होगा कि बेल भी न हो।

भूमाफियाओ सुन लो, बख्शा कोई नहीं जाएगा

GZB mayor action-7

पहले जो होता था, होता रहा। मगर, भूमाफिया जान लें योगीराज में एक भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। जो सरकारी जमीन पर कब्जा करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। ये कहना था महापौर सुनीता दयाल का।

Advertisment
Advertisment
Advertisment