/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/20250718_195632_0000-2025-07-18-19-58-11.jpg)
इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
श्रवण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों और आम नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु मेरठ रोड तिराहा पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया। इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस उपायुक्त नगर धवल जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/img-20250718-wa0297-2025-07-18-19-58-51.jpg)
सिविल डिफेंस की प्रशंसा
इस अवसर पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर विकास कश्यप, एसीपी पूनम मिश्रा, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सिविल डिफेंस वार्डन द्वारा इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के साथ-साथ मोहन नगर तिराहा और राज नगर एक्सटेंशन जैसे प्रमुख स्थानों पर निस्वार्थ सेवा देने के लिए प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने सिविल डिफेंस की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी वॉलंटियर्स को बधाई दी।
कावड़ यात्रा पर कड़ी नज़र
पुलिस उपायुक्त नगर और नगर आयुक्त ने भी सिविल डिफेंस एवं कंट्रोल रूम पर कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके समर्पण भाव एवं जिम्मेदार कार्यशैली के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में सटीक तालमेल और अनुशासित कार्य प्रणाली ही यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का आधार बनती है।कार्यक्रम के अंत में सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने सभी आगंतुकों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में विभिन्न विभागों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधा, आपात स्थिति नियंत्रण और जनसंपर्क का समन्वय बेहतर ढंग से किया जा सके।
पूरी टीम रही मौजूद
इस अवसर पर सिविल डिफेंस के वार्डन ए.के. ठाकुर, सुजीत प्रसाद, दीपक अग्रवाल, हर्ष वर्मा, राजेंद्र शर्मा, अनिल अग्रवाल, दिव्यांशु, रवि अग्रवाल, संजय गोयल सहित अनेक स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। सभी वार्डन पूरे समर्पण भाव से यात्रियों की सेवा में तत्पर हैं।कांवड़ यात्रा के दौरान कंट्रोल रूम श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन, सुरक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य करेगा। यह पहल न केवल प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि नागरिक सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।