/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/dmdAxYd5ewHDqKOBcxnU.jpg)
यति नरसिंहानंद ने दिया विवादित बयान Photograph: (photo journalist sunil kumar )
गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता
गाजियाबाद के डासना स्थित शिवशक्ति धाम डासना में मुरादनगर में हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस दौरान डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है यति ने कहा कि मुरादनगर में मुस्लिम द्वार जिस तरह त्यागी समाज के लोगों पर हमला किया है हिन्दू समाज इस हमले की निंदा करता है। अगर हिंदुओं को जिंदा रहना है तो हथियार उठाने पड़ेंगे।
कार और ई रिक्शा की टक्कर के बाद हुआ था विवाद
यह भी पढ़ें: Firing: हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली, सगाई समारोह में मचा हड़कंप
मुरादनगर की रावली रोड पर बृहस्पतिवार रात टेलीफोन एक्सचेंज के पास कार और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए, दोनों पक्षों में मारपीट हुई और जमकर पथराव हुआ। करीब बीस मिनट तक हुए पथराव में मौके पर अफरा-तफरी मची रही। खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: Encroachment: अतिक्रमण पर चला योगी का पीला पंजा, 3 लाख की हुई वसूली
पुलिस ने इन लोगों को किया था गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: flower show: पर्यावरण के प्रति जनता को जागरूक कर रहा है फ्लावर शो: नगर आयुक्त
कार और ई रिक्शा की टक्कर के बाद जमकर पथराव हुआ था। जिसमें रोहित त्यागी, अनिल त्यागी, रंजन त्यागी, राहुल त्यागी, आर्यन त्यागी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया था। जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मोहम्मद कैफ, जुल्फिकार, रहीसुद्दीन, अकरम, असलम निवासी इंद्रापुरी को गिरफ्तार कर लिया।
बैठक में यह लोग मौजूद रहे
इस बैठक में डॉ उदिता त्यागी, ममता सहगल, अनिल चौधरी, अनिल यादव, विनय चौधरी, मोहित नागर, कविता चौधरी, रीना त्यागी, जितेंद्र गुर्जर, के एन श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।