/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/noOkdtG8ZQAw3p3mnjmQ.jpg)
अपनी ही योगी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करके विवादों से घिरे गाजियाबाद के लोनी बीजेपी विधायक नंदकिशोर को कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद से चल रही खींचतान के बीच बुधवार को गाजियाबाद में बीजेपी और आरएसएस की समन्वय बैठक होने जा रही है। खास बात ये है कि बैठक में जहां पूरे यूपी के संघ और संघ के अन्य संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि शिरकत करने जा रहे हैं, वहीं सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल उपस्थित रहेंगे।
यहां होगी बैठक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/LZUtSzLfIaOOCEuWxG4C.jpg)
शहर के बीचोंबीच स्थित गुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती शिशु मंदिर में इस बैठक का आयोजन होना है। सीएम का कार्यक्रम आते ही शासन-प्रशासन बैठक स्थल और उसके आस-पास की सुरक्षा समेत अन्य तैयारियों में जुट गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/caxr5lc3ggxY7g2KWmS0.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/TR2ZULf8q25cmtfc3Nd0.jpg)
मंगलवार को शाम पांच बजे उच्चाधिकारियों की एक बैठक भी बैठक स्थल पर बुलाई गई जिसमें पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अफसरों ने भी शिरकत की।
इन संगठनों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत
भारतीय जनता पार्टी के संगठन के अलावा इस समन्वय बैठक में संघ के सहयोगी संगठनों में सहकार भारती, सेवा भारती, राष्ट्र सेविका समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिंदू स्वयं सेवक संघ, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, बजरंग दल, लघु उद्योग भारती, भारतीय विचार केंद्र, विश्व संवाद केंद्र, राष्ट्रीय सिख संगत, हिंदू जागरण मंच, विवेकानंद केंद्र से जुड़े प्रतिनिधि शरकत करेंगे।
11 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम योगी
करीब चार घंटे चलने वाली इस समन्वय बैठक में सीएम योगी सुबह 10.55 पर शिरकत करेंगे। हालाकि शाम चार बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में करीब तीन घंटे तक सीएम शिरकत करेंगे। हालाकि चर्चा ये भी है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित दिल्ली से भी कुछ दिग्गज इसमें शामिल हो सकते हैं। लेकिन अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।