/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/untitled-design_20250718_095014_0000-2025-07-18-09-51-49.jpg)
श्री दुर्गेश्वर नाथ मठ कॉरिडोर
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर को भव्य स्वरूप देने की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया गया है। मंदिर के आसपास प्रस्तावित गलियारा निर्माण को लेकर नगर निगम पूरी तरह सक्रिय हो गया है। नगर निगम द्वारा मंदिर के बाहर मौजूद दुकानों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है और अब इन दुकानों को नए स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
जोरदार ढंग से तैयारी
नगर निगम की योजना के तहत कुल 46 दुकानों को हटाकर उन्हें नए बस अड्डे के पास स्थित "कॉलेज नगर" क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा। इस योजना के तहत व्यापारियों को नए स्थान पर समुचित दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उन्हें व्यापार में कोई नुकसान न हो। महापौर सुनीता दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गलियारे के निर्माण की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। इसके तुरंत बाद नगर निगम ने कार्य योजना तैयार कर सर्वे, नक्शा और पुनर्वास प्रक्रिया की दिशा में काम शुरू कर दिया था।
पुनर्वास की प्रक्रिया
नगर निगम के मुख्य अभियंता (निर्माण) के. चौधरी ने बताया कि “कॉलेज नगर” में पुनर्वास के लिए विस्तृत नक्शा तैयार किया गया है। दुकानदारों की जरूरतें, व्यापार की प्रकृति और उनकी जगह की मांगों को ध्यान में रखते हुए सर्वेक्षण किया गया है। सभी संबंधित दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं और पुनर्वास की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी।यह गलियारा न केवल मंदिर की सुंदरता में वृद्धि करेगा, बल्कि दर्शनार्थियों की सुविधा भी सुनिश्चित करेगा। गलियारे के निर्माण से यातायात का दबाव कम होगा और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस योजना को जनहित में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।