/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/20250619_183538_0000-2025-06-19-18-37-40.jpg)
भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
नगर निगम का एक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जिसमें निगम के विजय नगर जोन में तैनात सुपरवाइजर राजेंद्र चौहान द्वारा कूड़ा उठाने वाले वाहन चालकों से प्रति गाड़ी ₹1000 की अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले ने निगम प्रशासन की कार्यशैली और ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।पूर्व पार्षद जाकिर सैफी ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार का प्रतीक है। उनका कहना है कि पूर्व में डीजल घोटाले का मामला भी सामने आया था लेकिन वह भी समय के साथ ठंडे बस्ते में चला गया।
अवैध कालोनियां
कांग्रेस के पूर्व पार्षद मनोज चौधरी ने निगम अधिकारियों से यह सवाल किया कि आखिर अब तक कितनी अवैध कॉलोनियों की पहचान की गई है और इनसे कितनी धनराशि ली गई? उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण विभाग इन कॉलोनियों में अवैध रूप से बड़ी रकम वसूल कर उसे ठिकाने लगा रहा है।नगर आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश तो दे दिए हैं, लेकिन आम जनता का भरोसा अब इन आंशिक कार्यवाहियों पर नहीं रह गया है। लोगों का कहना है कि हर बार वीडियो वायरल होने के बाद कुछ दिन तक हल्ला होता है, लेकिन न तो सख्त कार्रवाई होती है और न ही दोषियों को दंड मिलता है।
बढ़ता भ्रष्टाचार
गाजियाबाद जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में यदि नगर निगम ही पारदर्शिता और ईमानदारी नहीं रखता, तो नागरिक सुविधाओं का बेहतर संचालन एक दिवास्वप्न ही बना रहेगा। जरूरत है भ्रष्टाचार पर सख्ती से कार्रवाई करने और दोषियों को सजा देने की, ताकि आम जनता का सिस्टम पर भरोसा बना रहे।