/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/rNbSAZhdNcCPaAeaiFdm.png)
अधिवक्ता का टूटा हुआ चैंबर
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले एक अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि उनके चैंबर को बुलडोजर से दोस्त कर दिया गया इस संबंध में अधिवक्ता ने थाना कवि नगर में शिकायती पत्र दिया है जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुलडोजर से ध्वस्त करने का आरोप
इस संबंध में अधिवक्ता संजय गांधी ने थाना कवि नगर में एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके चेंबर नंबर ई ब्लॉक 1ए को कुछ अधिवक्ताओं ने साजिश कर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया उन्होंने बताया कि वे अपनी साथी रश्मि एडवोकेट के साथ गत दस वर्षों से अपने चेंबर में प्रैक्टिस करते हैं लेकिन कुछ अधिवक्ता गण उनसे जलते हैं और उनके चेंबर पर कब्जा करना चाहते हैं इस आदेश में कई बड़े नाम भी शामिल हैं।
कचहरी में रही चर्चा
इस मामले में भले ही दो अधिवक्ता आमने-सामने हो लेकिन इसकी चर्चा पूरे दिन कचहरी में होती रही बड़ी बात यह है कि इस मामले में आप प्रति आप का दौर जारी है जबकि अभी तक इस पूरे मामले में कोई अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया है।
जांच के बाद की जाएगी कार्यवाही
वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि अधिवक्ता संजय त्यागी ने कुछ अधिवक्ताओं के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके चैंबर को ध्वज कर दिया गया इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।