Advertisment

Court : शराब तस्कर को एक साल कैद की सजा सुनाई

अदालत ने शराब की तस्करी के आरोप में एक अभियुक्त को एक साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही अभियुक्त पर दो हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड अदा न करने पर 15 दिन की अतिरिक्त...

author-image
Syed Ali Mehndi
Court

गाजियाबाद कोर्ट

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

अदालत ने शराब की तस्करी के आरोप में एक अभियुक्त को एक साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही अभियुक्त पर दो हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड अदा न करने पर 15 दिन की अतिरिक्त सजा काटने के आदेश दिए हैं।

मिली थी देशी शराब 

अदालत से मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल 2024 को वेव सिटी थाना पुलिस मसूरी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें रघुनाथपुर बिजली घर के पास एक युवक दिखाई दिया। युवक ने अपना नाम मिसलगढ़ी निवासी सोनू बताया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से चार देशी शराब के पव्वे मिले।

करता था तस्करी 

कड़ी पूछताछ के बाद उसको बताया कि उसने पुलिया के नीचे शराब छुपाई हुई है और वह कम दाम के खरीदकर उसके ज्यादा पैसे में बेचता है। तलाशी पर उसके पास से दो बोरों में देशी शराब के अवैध 178 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने सोनू को इस आरोप में जेल भेज दिया। तभी वह जेल में बंद है। मामले की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-4 करिश्मा जायसवाल की अदालत में चल रही थी। 

दो हज़ार का जुर्माना

 अदालत में साक्ष्य और बयानों के आधार पर सोनू को शराब तस्करी का दोषी मानते हुए एक साल कैद और दो हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने पर सोनू को 15 दिन अतिरिक्त जेल में बिताने होंगे। इसके साथ द्वारा सोनू ने जेल में बिताई अवधि उसकी सजा में शामिल की जाएगी।

Advertisment

 सख्त कार्रवाई 

गौरतलब है कि नशे की तस्करी और इससे जुड़े नेक्सस को लेकर पुलिस के अतिरिक्त अदालत भी बेहद सख्ती से काम ले रही है दरअसल माननीय न्यायालय का मानना है कि नशे की लत से देश अंधकार में डूब रहा है और युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है इस संबंध में कड़े फैसले लेने की आवश्यकता है।

Advertisment
Advertisment