Advertisment

Covid : 07 कोविड के नए मामले सामने आए, कुल सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 18

जनपद में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल रही है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में कोविड के 7 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 70 हो गई है, जबकि सक्रिय

author-image
Syed Ali Mehndi
covid 19 protocol

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता

जनपद में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल रही है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में कोविड के 7 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 70 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जिनमें से 17 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और एक मरीज अस्पताल में भर्ती है।

सात नए केस 

नए मामलों में विभिन्न क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं। वसुंधरा से दो संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें 59 वर्षीय पुरुष को बीते तीन दिनों से खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत है, जबकि 65 वर्षीय महिला भी सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। दोनों मरीजों का इलाज फिलहाल घर पर ही चल रहा है। गोविंदपुरम निवासी 49 वर्षीय पुरुष को पिछले पांच दिनों से कमजोरी और सिरदर्द की समस्या है। इसी तरह विवेकानंद नगर निवासी 40 वर्षीय पुरुष को दो दिन से सर्दी-जुकाम और खांसी है। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और निगरानी की जा रही है।

 बुजुर्ग और बच्चे सावधान

कौशांबी की 44 वर्षीय महिला को दो दिन से बुखार और सामान्य कमजोरी की शिकायत है, जबकि वैशाली निवासी 55 वर्षीय महिला भी पांच दिनों से इसी प्रकार के लक्षणों से ग्रसित हैं। दोनों महिलाएं अपने घरों में रहकर उपचार करवा रही हैं। वहीं, साहिबाबाद निवासी 44 वर्षीय महिला को छह दिनों से खांसी, जुकाम और बुखार है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों की निगरानी शुरू कर दी है और उनके प्राथमिक संपर्कों की पहचान कर उन्हें भी टेस्ट के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फिलहाल किसी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं बताई गई है, सिवाय एक के जो अस्पताल में भर्ती है।

स्वास्थ्य विभाग सक्रिय

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं और संक्रमित पाए जाने पर आइसोलेशन का पालन करें। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने और हाथों की नियमित सफाई करने की सलाह भी दी गई है।जिले में स्वास्थ्य टीमों द्वारा नियमित सर्वे और मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। आने वाले दिनों में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की योजना पर भी काम चल रहा है।

Advertisment
Advertisment