Advertisment

Covid : फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

जनपद में कोरोना वायरस एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, जिले में अब तक कुल 75 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से केवल 12 जून 2025 को ही 5 नए मरीजों की पुष्टि की गई। इन नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है

author-image
Syed Ali Mehndi
covid-19

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में कोरोना वायरस एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, जिले में अब तक कुल 75 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से केवल 12 जून 2025 को ही 5 नए मरीजों की पुष्टि की गई। इन नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है और एहतियात के कदमों को फिर से तेज कर दिया गया है।

यह है नए मामले 

इन पांच नए संक्रमितों में 32 वर्षीय कौशांबी निवासी पुरुष, 35 वर्षीय वसुंधरा निवासी महिला, 36 वर्षीय साहिबाबाद निवासी महिला, 41 वर्षीय गोविंदपुरम निवासी पुरुष और 23 वर्षीय संजय नगर निवासी महिला शामिल हैं। इन सभी मरीजों में कोरोना के सामान्य लक्षण जैसे बुखार, सर्दी, खांसी, सिरदर्द और कमजोरी पाए गए हैं। फिलहाल चार मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक महिला (साहिबाबाद निवासी) को इलाज के लिए यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सक्रिय मामलों की संख्या और स्थिति

जिले में फिलहाल 23 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 21 मरीजों का इलाज घर पर किया जा रहा है जबकि 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी संक्रमितों की निगरानी की जा रही है और उन्हें कोविड प्रोटोकॉल के तहत दवाएं और परामर्श दिया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां

तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि कोविड सैंपलिंग की गति बढ़ाई जाएगी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैंडम टेस्टिंग की योजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही, लोगों से मास्क पहनने, हाथों की सफाई रखने और भीड़ से बचने की अपील की गई है।

Advertisment

जनता से अपील

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। किसी भी तरह के लक्षण महसूस होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें और स्वयं को दूसरों से अलग रखें।कोरोना की यह लहर भले ही अभी नियंत्रित स्तर पर हो, लेकिन यदि लापरवाही बरती गई तो स्थिति गंभीर हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि सभी नागरिक सहयोग करें और स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Advertisment
Advertisment