Advertisment

Covid: जनपद में एक नया केस , कुल सक्रिय मामले 12

जिले में कोविड-19 की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो, लेकिन संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। आज 8 जून 2025 को जिले में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है,

author-image
Syed Ali Mehndi
New variant of Covid

फाइल फोटो

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद कोविड-19 की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो, लेकिन संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। आज दिनांक 8 जून 2025 को जिले में एक नया कोविड-19 मामला सामने आया है, जिससे कुल मामलों की संख्या 57 हो गई है। यह नया मामला शालीमार गार्डन एक्सटेंशन इलाके से है, जहां एक 50 वर्षीय पुरुष को कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें वर्तमान में सर्दी और बुखार की शिकायत है और उनका इलाज घर पर ही हो रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान में गाजियाबाद में कुल 12 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 11 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सभी संक्रमितों की स्थिति स्थिर है और किसी को भी गंभीर लक्षण नहीं हैं। फिर भी सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग सक्रिय 

शालीमार गार्डन एक्सटेंशन के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है और उन्हें जांच कराने की सलाह दी जा रही है। साथ ही इलाके में सैनिटाइजेशन और स्वास्थ्य परीक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड-19 से संबंधित सावधानियों का पालन करें। भले ही केसों की संख्या कम है, लेकिन संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है। मास्क पहनना, हाथ धोते रहना और भीड़भाड़ से बचना अभी भी जरूरी है। खासतौर पर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।

आपात स्थिति के लिए है तैयार

गाजियाबाद में टीकाकरण अभियान पहले की तरह जारी है और जिन लोगों ने अब तक बूस्टर डोज नहीं ली है, उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवाने की सलाह दी गई है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में कोविड-19 की निगरानी प्रणाली पूरी तरह सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। उम्मीद की जा रही है कि नागरिकों के सहयोग से संक्रमण को जल्द ही पूरी तरह नियंत्रण में लाया जा सकेगा।

Advertisment
Advertisment