/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/EtrIfJADQObb3s9XJOqi.jpeg)
फाइल फोटो
गाज़ियाबाद वाईबीएन संवाददाता
जिले में कोविड-19 के 6 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 22 हो गई है, जिनमें से 19 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 3 को अस्पताल में भर्ती किया गया है।आज जिन छह नए मरीजों की पुष्टि हुई है, उनमें पहली एक 20 वर्षीय महिला हैं जो रामप्रस्थ ग्रीन्स की निवासी हैं। वह खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं और घर पर ही आइसोलेशन में हैं। दूसरी संक्रमित मरीज 30 वर्षीय पुरुष हैं जो वसुंधरा इलाके के निवासी हैं। उन्हें शरीर में दर्द और बुखार की शिकायत है और वह भी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
हालात काबू में
तीसरे मामले में एक 28 वर्षीय पुरुष मरीज शामिल हैं, जो इंदिरापुरम में रहते हैं और दिल्ली में कार्यरत हैं। उन्हें 25 मई से कमजोरी और बुखार की शिकायत रही है। चौथे मामले में 51 वर्षीय पुरुष, जो राजनगर एक्सटेंशन के निवासी हैं, को भी शरीर में दर्द और बुखार की समस्या है। दोनों मरीज घर पर ही इलाज ले रहे हैं। पांचवां मरीज 31 वर्षीय पुरुष हैं, जो नंदग्राम क्षेत्र में रहते हैं। उन्हें भी शरीर में दर्द और बुखार है। छठे और अंतिम मरीज भी 31 वर्षीय पुरुष हैं, जो आम्रपाली ग्रीन्स में रहते हैं और खांसी तथा जुकाम से पीड़ित हैं।
रोगियों की स्थिति स्थिर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और वे घर पर चिकित्सकीय निगरानी में हैं। जिन तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनकी स्थिति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। कोविड के मामलों में अचानक वृद्धि जिले में सतर्कता की आवश्यकता को दर्शाती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें, हाथों की सफाई पर ध्यान दें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।
बढ़ती गर्मी चिंताजनक
वैसे तो स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी में भी वायरस का प्रभाव बना रह सकता है। अतः नागरिकों से अनुरोध है कि वे कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियों का पालन करें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है और सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रशासन की प्राथमिकता संक्रमितों का सही उपचार सुनिश्चित करना और संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ना है।