Advertisment

Cow remains found in the forest-जंगल में मिले गौ अवशेषों से मचा हड़कंप, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

मुरादनगर के जलालाबाद गांव के जंगल में मंगलवार की सुबह 8 से 10 गौवंशों के अवशेष मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। देखते ही देखते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और उन्होंने घटना

author-image
Subhash Chand
1001548241

ग्रामीणों को समझाते अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

मुरादनगर के जलालाबाद गांव के जंगल में मंगलवार की सुबह 8 से 10 गौवंशों के अवशेष मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। देखते ही देखते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और उन्होंने घटना के विरोध में गंग नहर पुल पर जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्वों द्वारा गौकशी की गई है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

मौके पर पहुंचे एडीसीपी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी, एसीपी मुरादनगर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और संगठनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्काल इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने अवशेषों के नमूने लेकर जांच पड़ताल की और घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए।

असामाजिक तत्वों पर हो कार्रवाई 

ग्रामीणों ने मांग की कि गौकशी में शामिल असामाजिक तत्वों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें शांत कराया। 

गांव में तनाव का माहौल 

इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है तथा दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। 

Advertisment

पुलिस-ग्रामीणों में नोकझोंक

हिंदू संगठन से जुड़े एवं हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी कांकड़ा ने पुलिस अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।

Advertisment
Advertisment