/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/mORXejkAjL5gsjTA3SXM.jpg)
गाजियाबाद गोविंदपुरम कृष्णा गार्डन स्थित याया इंस्टीट्यूट में छात्रों द्वारा बनाई गई इको क्रिएटिविटी चैलेंज प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने पुराने वस्त्रों (जैसे जींस, टी-शर्ट, जूट बैग आदि) का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल एवं रचनात्मक कलाकृतियां प्रस्तुत कीं।
इस अवसर पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके. शर्मा ‘हनुमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर डिज़ाइनों का निरीक्षण किया एवं उन्हें हृदय से सराहा।छात्रों के कार्य को प्रेरणादायक बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती अल्पना शर्मा एवं प्राचार्या श्रीमती शिल्पा शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ, साथ ही शिक्षिकाएं दीपिका एवं आकांक्षा के निर्देशन में बच्चों को इस रचनात्मक कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया।
पुरानी वस्तुओं के पुनः उपयोग की महत्ता पर बल
इस प्रदर्शनी के माध्यम से न केवल बच्चों की कला और नवाचार की भावना प्रकट हुई, बल्कि उन्हें प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ एवं हरित भविष्य के लिए पुरानी वस्तुओं के पुनः उपयोग की महत्ता का भी ज्ञान प्राप्त हुआ। याया इंस्टीट्यूट सदैव बच्चों को उत्तम शिक्षा, संस्कार एवं नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से जीवन मूल्यों की शिक्षा देने में अग्रसर रहा है। आज के इस आयोजन में बच्चों का उत्साह, रचनात्मकता एवं सीखने की ललक दर्शनीय रही।