/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/hSKkHzKr9krTRm08OXEb.jpg)
वेटरेनस क्रिकेट
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
वेटरेनस क्रिकेट में भी काफी जोश और खरोश के साथ खिलाड़ी अपने होने की नुमाइश कर रहे हैं, हरिद्वार में खेली जा रही प्रतियोगिता में गाजियाबाद के खिलाड़ियों की धूम नजर आ रही है, इसी क्रम में एक बार फिर क्रिकेट का उत्साह हरिद्वार में दिखाई दिया जहां गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।
नॉर्थ जोन विजेता
हरिद्वार में चल रहे ऑल इंडिया इंटर जॉन चैंपियनशिप में सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 144 रन बनाए ,आलोक रंजन ने 40, अंशुल कपूर ने 30 व कपिल मेहता ने 23 रन का योगदान दिया।अमरदीप ने 3 में अजीत चंदेला ने 2 विकेट लिए। जवाब में नॉर्थ जोन की टीम ने 17 ओवर में 147 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की,विजय ने 68 वे निवेद मिश्रा ने 22 रन बनाए,मैन ऑफ द सीरीज जतिन सक्सेना, बेस्ट बॉलर अजीत चंदेला बने,विजेता उपविजेता टीम को BVCIअध्यक्ष प्रवीन त्यागी, उपाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने ट्राफी प्रदान की,राजीव त्यागी , नायर जी विनोद फड़के विश्वजीत सिंह ,अतुल शर्मा VVIP MD विभोर त्यागी, वैभव त्यागी , अमन वोहरा दीपक त्यागी व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
अध्यक्ष रहे मौजूद
इस मौके पर बोर्ड ऑफ़ वेटरन क्रिकेट ऑफ़ इंडिया अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने नासिक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया बल्कि उन्होंने उम्मीद व्यक्त की की वेटर्न क्रिकेट भी बेहद जुनून उत्साह और जोश के साथ आगे का सफर तय करेगी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट का स्ट्रक्चर बेहद मजबूत है और देश में क्रिकेट को धर्म की संज्ञा दी जाती है ऐसे में जो खिलाड़ी अपनी उम्र का एक पड़ाव पार कर चुके हैं और उनमें क्रिकेट बाकी है वह इस प्लेटफार्म पर आकर अपने हुनर का नजारा पेश कर रहे हैं।