/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/gSBXLQPTycZx3GWno3Di.jpg)
गाजियाबाद फाइनल में
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
टॉस जीतकर की बल्लेबाजी
16वें मास्टर वैभव T20 क्रिकेट चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल खेला गया यह सेमीफाइनल गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के बीच खेला गया टॉस जीत कर गाजियाबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अपने निर्धारित 20 ओवर में गाजियाबाद ने सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए जिसमें रितिक वतस ने शानदार 51 रन 26 बोलो पर बनाए भावय गोयल ने 41 रन 24 बालों पर बनाए शांतनु सिंह ने 43 रन 27 बॉल खेलकर बनाएं।
कृतक की घातक गेंदबाजी
वहीं क्रिकेट एसोशिएशन लखनऊ की तरफ से बोलिंग करते हुए कृतक सिंह ने चार ओवर में 32 रन देखा 6 विकेट लिए और रोहित द्विवेदी ने चार और में 27 रन देकर दो विकेट लिए अपनी पारी में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने खेलते हुए 20ओवर में 197 रन बनाए और सभी खिलाड़ी आउट हो गए।
गाजियाबाद 15 रन से विजेता
जिसमें केशव सिंह के 51 रन26 गेंद में बने अविरल कनौजिया ने 31रन20 वालों पर बनाएं अजीत वर्मा ने 26 रन 18 बोलो पर बनाए गाजियाबाद की तरफ से बोलिंग करते हुए अंकित चौधरी ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए और शांतनु सिंह ने चार ओवर में 15रन देकर 2 विकेट लिए और इस प्रकार यह मैच गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने 15 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया शांतनु सिंह के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनको मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/t9EtvOAA4bp3AyjE96Bf.jpg)
फाइनल भी जीतेंगे
इस मौके पर गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में बेहतरीन जीत दर्ज की है उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हमारी विजेता बनकर अपने साथ ट्रॉफी लेकर आएगी।