/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/untitled-design_20250728_092644_0000-2025-07-28-09-28-02.jpg)
गुलमोहर सोसायटी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
शहर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। छात्रा छठी मंजिल से नीचे गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में परिवार ने छात्रा को नजदीकी यशोदा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से पूरी सोसायटी में शोक की लहर फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं।
रविवार देर रात की घटना
घटना थाना सिहानी गेट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नासिरपुर चौकी के अंतर्गत हुई। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा का नाम खुशी था और वह गुलमोहर एनक्लेव के टावर M-1/611 में अपने पिता अभिषेक, सौतेली मां और एक बहन के साथ रहती थी। रविवार आधी रात करीब 12 बजे जब छात्रा छठी मंजिल से गिरी, तब घर में सौतेली मां मौजूद नहीं थीं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय अचानक तेज आवाज सुनकर सोसायटी के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रा को जमीन पर घायल अवस्था में पाया। तत्काल परिजनों को सूचित किया गया और खुशी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
परिवार में था तनाव
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना से पहले दोनों बहनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान खुशी छत की रेलिंग के पास खड़ी थी और असंतुलित होकर नीचे गिर गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या थी या फिर किसी अन्य परिस्थिति की परिणति। इस संबंध में पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।परिवार की पृष्ठभूमि को लेकर भी पुलिस ने जानकारी दी है। छात्रा के पिता अभिषेक की पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और वर्तमान में वे दूसरी पत्नी के साथ रह रहे हैं, जिससे कोई संतान नहीं है। हादसे के समय घर में केवल दो बहनें थीं और मां मौजूद नहीं थीं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत या तहरीर नहीं दी गई है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की और अधिक जानकारी मिल सकेगी। इस दुखद घटना ने न केवल एक परिवार को शोक में डुबो दिया है, बल्कि पूरी सोसायटी को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)