Advertisment

Crime: सुप्रीम कोर्ट के वकील की पत्नी समेत 2 से मारपीट-छेड़छाड़, 12 पर FIR

पॉश इलाके की सोसायटी में रहने वाले एक सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की पत्नी और पत्नी की महिला मित्र के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप सोसायटी के ही रहने वाले कुछ लोगों और बाहरी लोगों पर है। पुलिस ने 12 लोगों पर केस रजिस्टर्ड किया है।

author-image
Rahul Sharma
GZB gardenia maarpit-1

वसुंधरा सेक्टर-3 की वह सोसायटी जिसमें रात ये घटना हुई।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददााता।

ट्रांस हिंडन जोन के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-तीन की एक सोसायटी में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील की पत्नी और उनकी पत्नी की महिला मित्र के साथ सोसायटी में ही रहने वाले कुछ लोगों और उनके बाहरी संपर्क वाले लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी भी की गई। उन्हें बचाने की कोशिश करने पर वकील के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया है।

ये है पूरा मामला

वसुंधरा सेक्टर-तीन में गार्डेनिया ग्लैमर सोसायटी है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के वकील रहते हैं। रात उनकी पत्नी और पत्नी की महिला मित्र सोसायटी कैंपस में बैठी थीं। आरोप है कि इसी दौरान सोसायटी में ही रहने वाले एक शख्स ने गमले तोड़ने शुरू कर दिए। महिलाओं ने जब ऐसा करने पर एतराज जताया तो महिलाओं के साथ मारपीट, गाली-गलोच करने के अलावा उनके साथ अश्लील व्यवहार और छेड़छाड़ की गई। अधिवक्ता ने शीलभंग करने का आरोप लगाया है। मामले में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने  रोकने पर वकील कृष्ण मुरारी के साथ भी मारपीट की।

पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(2),74, 324(4) और 191(2) के तहत दर्ज कर ली है। घटना बुधवार रात की बताई गई है।

एसीपी बोले-पहले जांच, फिर एक्शन

इस मामले में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोप गंभीर हैं। लिहाजा, पहले मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से एक्शन लिया जाएगा। पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटैज भी खंगाल रही है।

Advertisment
Advertisment