/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/untitled-design_20250730_145254_0000-2025-07-30-15-16-50.jpg)
डीसीपी की प्रेसवार्ता
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के सिटी जोन में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी और गुमशुदा हुए मोबाइल फोनों की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस की सर्विलांस, स्वाट और विभिन्न थानों की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर कुल 211 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है। यह पूरी कार्रवाई डीसीपी सिटी धवल जायसवाल के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई। इस अभियान की खास बात यह रही कि बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को औपचारिक रूप से लौटाए गए, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। चोरी या गुमशुदा मोबाइल फोन को पुनः प्राप्त करना अक्सर असंभव सा लगता है, लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने तकनीक और समर्पण का उपयोग करते हुए यह दिखा दिया कि कुछ भी असंभव नहीं।
जबरदस्त टीमवर्क
इस अभियान में तकनीकी निगरानी और डिजिटल उपकरणों का भरपूर इस्तेमाल किया गया। सर्विलांस टीमों द्वारा IMEI नंबर ट्रैकिंग, लोकेशन मॉनिटरिंग और गहन डेटा विश्लेषण के जरिए मोबाइल फोनों की वर्तमान स्थिति का पता लगाया गया। चोरी और गुमशुदगी से जुड़ी रिपोर्टों की बारीकी से जांच कर, दर्जनों मामलों में कामयाबी हासिल की गई। हर मोबाइल की जानकारी को क्रॉस-चेक कर उसे उसके असली मालिक तक पहुंचाने का कार्य भी पूरी ईमानदारी और सावधानी से किया गया।
जनविश्वास की बहाली
डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने इस कार्रवाई को न सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि बताया, बल्कि इसे जनविश्वास बहाली की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम भी माना। उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि आम लोगों का भरोसा फिर से कायम करना भी है। इस तरह की कार्रवाइयों से समाज में यह संदेश जाता है कि पुलिस जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।"
जनता ने जताया आभार
अपने खोए मोबाइल को वापस पाकर नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने फोन को खो चुका माना था और उसकी उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस की इस पहल ने न सिर्फ उनका मोबाइल लौटाया, बल्कि उनका भरोसा और सम्मान भी लौटाया। एक नागरिक ने कहा, "मैंने सोचा था अब मेरा मोबाइल कभी नहीं मिलेगा, लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने मेरा विश्वास जगा दिया।"
शानदार करवाई
गाजियाबाद पुलिस की यह कार्रवाई सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह सुनियोजित टीमवर्क, जनसेवा की भावना और डिजिटल अपराध नियंत्रण की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है। इस तरह की पहलें न केवल पुलिस की छवि को सुदृढ़ करती हैं, बल्कि समाज में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत बनाती हैं। यह उम्मीद की जा सकती है कि गाजियाबाद पुलिस भविष्य में भी ऐसे अभियानों के जरिए जनता का भरोसा जीतती रहेगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)