/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/ChVvAAn0p7z6mUvz6KUn.jpg)
गाजियाबाद जिले के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में होली के दिन चोरों ने बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फ्लैट मालिक किसी काम से बाहर गई थीं।
थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद में दी तहरीर में मीनू अरोरा पत्नी कुलदीप अरोरा निवासी प्लाट न0 797 फ्लैट न0 F-6 शालीमार गार्डन Ext-1 रोज पार्क थाना शालीमार गार्डन में 1 वर्ष से किराए पर रह रही हूँ। होली पर मैंने शिव चौक पर रंग का सामान बेचने की दुकान लगाई थी।
मेरी पुत्री अनुराधा शाम को 7.30 बजे मकान बंद करके मेरे पास आई। मेरा पुत्र रंग बेचने अर्थला गया था। जब मैं व मेरी पुत्री दुकान बंद करके समय 11.30 बजे रात वापस आए थे तो हमारे फ्लेट का मेन गेट का ताला टूटा था।
जब अंदर हमने देखा तो घर में रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था तथा उसमें रखे करीब साढे चार लाख रुपये नकद व सोने चांदी के जेवर नहीं मिले। किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमारे घर का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बंद फ्लैट्स को निशाना बना रहे चोर
शालीमार गार्डन क्षेत्र में बंद फ्लैट्स को चोर आसानी से अपना टारगेट बना रहे हैं। आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।
आए दिन हो रही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं
ट्रांस हिंडन एरिया के शालीमार गार्डन, टीला मोड, कौशांबी, इंदिरापुरम, वैशाली, साहिबाबाद, लिंक रोड़ आदि में आए दिन चेन स्नेचिंग, मोबाइल फोन लूट, बाइक, कार और घर से चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस की तमाम कोशिशें भी अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही हैं।