/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/20250809_092904_0000-2025-08-09-09-30-32.jpg)
हादसा
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
नंदग्राम थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना हुई, जब एक कैब चालक ने शराब के नशे में गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और भीड़ में घुस गया। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 7 से 8 अन्य लोग भी चपेट में आकर घायल हो गए।
भीड़ को रौंदा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाजार में रक्षाबंधन के चलते शाम को काफी भीड़भाड़ थी। इसी दौरान कैब चालक संदीप तेज रफ्तार से अपनी कार दौड़ाता हुआ आया और सड़क किनारे खड़े व चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के सामने जमकर मारपीट की। वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पीटने की कोशिश जारी रखी, जिससे हालात और बिगड़ने लगे। पुलिस को भीड़ को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को किसी तरह भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया और थाने भेज दिया।
कार में तोड़फोड़
गुस्साए लोगों ने केवल चालक को ही नहीं, बल्कि उसकी कार को भी निशाना बनाया। कार के शीशे तोड़ दिए गए और वाहन को पलट दिया गया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया।पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी चालक संदीप शराब के नशे में था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है और कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। जांच में यह भी सामने आया कि वह बाजार क्षेत्र में लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जबकि वहां रक्षाबंधन की खरीदारी के चलते भीड़ सामान्य दिनों से कई गुना अधिक थी।
यातायात नियंत्रण नहीं
गनीमत रही कि इस पूरे हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का भी उपचार चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में पुलिस की गश्त और यातायात नियंत्रण पर्याप्त नहीं था, जिससे हादसे के बाद भीड़ बेकाबू हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)