/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/23/8XYepHAwQnxg6QpGDfzv.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
राजनगर में एक युवक की कनपटी पर पिस्टल लगाकर मारपीट और उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित को हमलावरों ने मारा-पीटा फिर वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी।पीड़ित की शिकायत पर कविनगर थाने में छह युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये है पूरा मामला
राजनगर सेक्टर-10 निवासी स्पर्श शर्मा के अनुसार, उन्हें उनकी जानकार अक्षिता त्यागी का फोन आया था कि उसे कुछ काम है। जब अक्षिता से मिलने राजनगर सेक्टर -11 के पास पहुंचे तब वहां सागर चौधरी और उसके छह अन्य साथियों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने स्पर्श के सिर पर लोहे की राड से वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। आरोपितों ने स्पर्श पर पिस्टल भी तानी और उनका फोन छीनकर तोड़ दिया। उन्होंने स्पर्श को अधमरी हालत में छोड़कर भागने से पहले उनका वीडियो भी बनाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी।
आरोपियों की तलाश
पुलिस ने स्पर्श की शिकायत के आधार पर कविनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।