Advertisment

Crime : जेल से रिहा नहीं हुआ आफताब, योगी सरकार पर 5 लाख का जुर्माना,

मसूरी के आकाश नगर कॉलोनी निवासी आफताब को रिहाई के आदेश के बावजूद 28 दिनों तक जेल में रखने पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार पर पाँच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अदालत ने इस लापरवाही के लिए गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला न्यायालय के प्रधान जज

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250626_112939_0000

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाया चित्र

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

मसूरी के आकाश नगर कॉलोनी निवासी आफताब को रिहाई के आदेश के बावजूद 28 दिनों तक जेल में रखने पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार पर पाँच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अदालत ने इस लापरवाही के लिए गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला न्यायालय के प्रधान जज को आदेश दिया है कि वे इस देरी की पूरी जांच करें और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 धर्मांतरण का आरोपी 

इस मामले में जिला जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में थाना डेट सिटी क्षेत्र की एक महिला ने आफताब पर उसकी नाबालिग भांजी को बहला-फुसलाकर ले जाने और धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में आफताब और उसके पिता रमेश का नाम सामने आया। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहाँ आफताब के पिता को जमानत मिल गई थी।जेल प्रशासन के अनुसार, अदालत के आदेश में अभियुक्त आफताब के विरुद्ध दर्ज धाराओं में गंभीरता नहीं पाई गई थी, जिस आधार पर उसकी रिहाई का आदेश दिया गया। बावजूद इसके, उसे 28 दिन तक रिहा नहीं किया गया। यह न्यायिक प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही मानी गई है।

Advertisment

अदालत का सख्त रवैया

थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि छात्रा की मौसी की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी और 3 जनवरी 2024 को आफताब के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान कोर्ट में पेश किया गया था। उसके बाद कोर्ट से रिहाई का आदेश आया लेकिन उसे समय से लागू नहीं किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने इस गंभीर अनदेखी को मौलिक अधिकारों का उल्लंघन मानते हुए इसे लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए खतरा करार दिया। अदालत ने स्पष्ट किया कि किसी भी नागरिक को कानून के दायरे से बाहर रखकर इस तरह अवैध हिरासत में नहीं रखा जा सकता। इस फैसले ने एक बार फिर न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment