Advertisment

Crime: ऑल इंडिया पेट्रोल पंप एसोसिएशन अध्यक्ष के पंप पर लाखों की लूट, कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा

पिछले दिनों मेरठ रोड पर पंप कर्मचारी से हुई पोने दस लाख की लूट खुली भा नहीं थी कि अब पेट्रोल पंप पर ही कर्मचारी को बंधक बधक बनाकर लूट लिया गया। वारदात ऑल इंडिया पेट्रोल पंप एसोसिएशन अध्यक्ष के पंप पर हुई है।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
gzb loot-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

दिल्ली निवासी ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल के पेट्रोल पंप के कर्मचारी को वीरवार की रात बदमाशों ने बंधक बनाकर पहले पीटा फिर साथ लाए ड्रामों में करीब 45 हजार का डीजल-पेट्रोल भरा और तसल्ली से सेल्समैन से नगदी लूटी। वारदात को पूरे इत्तमिनान से अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।

ये है पूरा मामला

अजय बंसल का दिल्ली-मेरठ हाइवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में इंडियन ऑयल कंपनी का एक पेट्रोल पंप है। इस पंप पर बीती देर रात तीन बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने वहां मौजूद कर्माचारी को बंधक बनाकर पहले पीटा, फिर एक कोने में डाल दिया। उसके बाद इत्तमिनान से साथ लाए ड्रमों में करीब 45 हजार रुपये की डीजल और पेट्रोल भरा। कर्मचारी से सेल्स का सारा पैसा लूटा और फरार हो गए।

देशी हथियारों से लैस थे बदमाश

घटना में घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घायल कर्मचारी लाल चौधरी के मुताबिक बदमाशों के पास देशी तमंचे थे। वो अपने साथ लाए कई ड्रम में करीब 40-45 हजार रुपए की कीमत का पेट्रोल और डीजल भरकर ले गए हैं।

पुलिस पड़ताल में जुटी

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई। पुलिस पेट्रोल पंप सहित आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है। मगर अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।

पंप मालिकों ने दी हड़ताल की धमकी 

Advertisment
gzb loot-2
पेट्रोल पंप पर पहुंचे डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी।

इस घटना से पेट्रोल पंप मालिकों में रोष है। घटना की जानकारी मिलने पर गाजियाबाद पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताई।

नहीं खुल रहीं वारदात-सतीश शर्मा

satish sharma
सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष, गाजियाबाद पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन

Advertisment

गाजियाबाद एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि इस घटना से चंद रोज पहले ही गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र में पेट्रोल पंप के कैशियर से दिनदहाड़े पोने दस लाख की लूट हुई थी। उस घटना का भी पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है जबकि पांच दिन में खुलासे का आश्वासन दिया गया था। अचानक फिर एक औऱ वारदात। लगातार हो रही लूटपाट के विरोध में डीजल पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आक्रोश जताते हुए चेतावनी दी कि वारदातों का जल्द खुलासा नहीं किया तो वे हड़ताल शुरू करेंगे।

Advertisment
Advertisment