Advertisment

Crime : थाने के ठीक सामने अंबेडकर पार्क बना नशेड़ियों का अड्डा

विजयनगर थाना क्षेत्र में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। हमारे स्थानीय निवासी एक पाठक ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जिनमें स्पष्ट दिख रहा है कि शाम ढलते ही पार्क

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250831_120011_0000

बीआर अंबेडकर पार्क में नशेड़ियों का जमावड़ा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

विजयनगर थाना क्षेत्र में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। हमारे स्थानीय निवासी एक पाठक ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जिनमें स्पष्ट दिख रहा है कि शाम ढलते ही पार्क में नशे का सेवन खुलेआम किया जा रहा है। पार्क का यह हाल उस वक्त और चौंकाने वाला है जब यह विजयनगर थाने के ठीक सामने स्थित है।

शाम से ही जमावड़ा 

पाठक का कहना है कि प्रतिदिन शाम को यहां दर्जनों की संख्या में लोग जुटते हैं। कुछ लोग जुआ खेलते हैं तो कुछ नशे का सेवन करते दिखाई देते हैं। आसपास के परिवार और बच्चे इस कारण पार्क में जाना छोड़ चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क को मनोरंजन और टहलने के लिए बनाया गया था, लेकिन धीरे-धीरे यह अपराधियों और नशेड़ियों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है।

बेखबर पुलिस

लोगों का आरोप है कि पुलिस या तो इस स्थिति से पूरी तरह अनजान बनी हुई है या फिर जानबूझकर अनदेखी कर रही है। चूंकि यह पार्क थाने के सामने है, ऐसे में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठना स्वाभाविक है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि थाने के सामने यह हाल है तो बाकी इलाकों में कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि पार्क में नियमित गश्त लगाई जाए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। लोगों का कहना है कि यह पार्क बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित स्थल होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में वहां का माहौल डर और असुरक्षा का बना हुआ है।

सार्वजनिक स्थल 

गौरतलब है कि इस इलाके में पहले भी सार्वजनिक स्थलों पर नशे के सेवन और असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें सामने आती रही हैं। लेकिन ठोस कार्रवाई न होने की वजह से ऐसे तत्वों के हौसले बुलंद हैं।क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने ध्यान नहीं दिया तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती है। इससे न केवल स्थानीय लोगों का जीवन प्रभावित होगा बल्कि अपराध दर बढ़ने की आशंका भी बनी रहेगी।

Advertisment
Advertisment