Advertisment

Crime: कोल्ड ड्रिंक व्यापारी पर हमला,गोविंदपुरम मंडी में मचा हड़कंप

थाना कवि नगर क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुरम अनाज मंडी उस समय दहशत में आ गई जब कुछ अज्ञात युवकों ने एक कोल्ड ड्रिंक व्यापारी पर अचानक हमला कर दिया। घटना की खबर से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250720_183659_0000

व्यापारियों पर हमला

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

थाना कवि नगर क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुरम अनाज मंडी उस समय दहशत में आ गई जब कुछ अज्ञात युवकों ने एक कोल्ड ड्रिंक व्यापारी पर अचानक हमला कर दिया। घटना की खबर से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

 दो व्यापारी घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने पहले दुकान में घुसकर व्यापारी विजय मित्तल, निवासी मालीवाड़ा, और अंकित सिंघल, निवासी मुरादनगर को बेरहमी से पीटा। दोनों को काफी चोटें आई हैं और उनका उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना कवि नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। व्यापारी संगठन ने इस हमले की निंदा करते हुए मंडी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

व्यापारियों में रोष 

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मंडी में अक्सर असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इस घटना के बाद व्यापारी वर्ग में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Advertisment
Advertisment