Advertisment

Crime : मासूम बच्ची से हैवानियत की कोशिश, जमकर हुई पिटाई

एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी के इरादे से उसे उठा कर ले गया दरिन्दा,बच्ची की किस्मत अच्छी थी कि कुछ लोगों की नज़र पड़ गयी और वो बच गयी।

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250802_103613_0000

आरोपी की पिटाई

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी के इरादे से उसे उठा कर ले गया दरिन्दा,बच्ची की किस्मत अच्छी थी कि कुछ लोगों की नज़र पड़ गयी और वो बच गयी।

 4 साल की मासूम बच्ची

मेरठ में 4 साल की मासूम को बहला-फुसलाकर स्कूटी पर बैठाकर लाया मुस्सबीर नाम का वहशी ,एनएच 58 बाईपास सुशांत सिटी सेक्टर-5 के सुनसान प्लॉट में बच्ची को ले जाकर की गई गंदी हरकत करने की कोशिश। बच्ची की चीख पुकार सुनकर BKU लोकहित नेताओं को हुआ शक, मौके पर पहुंचे तो बच्ची संदिग्ध हालत में मिली।

आरोपी की पिटाई

जिलाध्यक्ष शोबीर चौधरी ने युवक को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोपी मुस्लिम समुदाय से है, मासूम बच्ची हिन्दू परिवार से घटना से लोगों में गुस्से और तनाव का माहौल है । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, गहनता से पूछताछ जारी है।

सामाजिक निगरानी आवश्यक 

 हाल तेजी से बदल रहे हैं ऐसे में निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि अब वह वक्त आ गया कि अपने बच्चों का ध्यान रखें साथ ही आस-पड़ोस के बच्चों का भी ध्यान रखें और कोशिश करें कि सामाजिक निगरानी व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए।

मिले कड़ी सजा 

Advertisment

वही कानून को भी और अधिक मजबूती से लागू करना चाहिए ताकि ऐसी वैसी दरिंदों को कड़ी सजा मिले जिससे अन्य लोग सबक हासिल कर सकें कि अगर मासूम बच्चों के साथ दरिंदगी करेंगे तो निश्चित रूप से कानून उन्हें छोड़ेगा नहीं।

बच्चों का रखें ध्यान 

 समाज में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही है जब मासूम बच्चों को दरिंदे वाला पुतला कर ले जाते हैं और अपनी हवस का शिकार बनाते हैं ऐसे में हमें बेहद सावधान रहना चाहिए विशेष रूप से छोटे बच्चों का ध्यान रखना चाहिए साथ ही उन्हें गुड टच और बेड टच के बारे में भी बताना चाहिए।

Advertisment
Advertisment