Advertisment

Crime: भैयाजी हैं कोतवाल...शराब पीकर कार चलाओ, दूसरों को ठोको, नहीं होगी कार्रवाई

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट भले ही शराबियों के खिलाफ अभियान चला रही है। मगर, ये अभियान खाकी वालों के परिवार पर लागू नहीं होता। शायद तभी एक दरोगाजी के भाई ने नशे में धुत होकर गाड़ी ठोकी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने कोई एक्शन नहीं लिया।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
gzb roadraze
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

कविनगर थाना क्षेत्र में एक कार सवार नशे में धुत दो युवकों ने दूसरी कार में टक्कर मार दी। घटना के दौरान दो दरोगा मौके पर पहुंचे भी मगर कोई एक्शन लिए बगैर वापस लौट गए। जानते हैं वजह क्या थी ? वजह थी कि कार में एक दरोगा जी का भाई सवार था। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की तो अब केस रजिस्टर्ड हुआ है।

ये है मामला

ग्रेटर नोएडा की एवीजे हाइट्स सेक्टर जेटा में रहने वाले अंकुश पाराशर के मुताबिक राजनगर में चौराहे पर रात के वक्त वो अपनी कार से गुजर रहे थे। तभी साइड से आती एक कार ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मारी। घटना के दौरान चौराहे पर मौजूद दो पुलिस सब-इंस्पेक्टर भी मौके पर आ गए। टक्कर मारने वाली कार में सवार दो युवक नशे की हालत में थे। दोनों पुलिसकर्मियों ने उनसे बात की और उन्हें जाने दिया। जबकि खुद भी मौके से चले गए। अंकुश का कहना है कि हादसे को अंजाम देने वाले युवकों में से एक गौरव शर्मा एक दरोगा का भाई है। इसी के चलते पुलिसकर्मियों ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। 

सीएम-डीजीपी से शिकायत पर हुई FIR

इस मामले में अंकुश ने पहले पुलिस से लिखित शिकायत की। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मामले की शिकायत प्रदेश के सीएम और डीजीपी से की गई तब जाकर सोमवार को पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।

Advertisment
Advertisment