/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/untitled-design_20251010_200412_0000-2025-10-10-20-05-44.jpg)
अवैध पटाखा गोदाम
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
दीपावली से पहले अवैध पटाखों के कारोबार पर नकेल कसते हुए भोजपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण और बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने मौके से लगभग 3 लाख 44 हजार किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 6.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मिली थी गुप्त सूचना
थाना भोजपुर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से आतिशबाजी सामग्री जमा कर दीपावली के दौरान ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी में हैं। पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी की योजना बनाई और बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां से तीन लोग अवैध पटाखों के कार्टन उतारते हुए पकड़े गए। पुलिस के अनुसार, ये लोग विभिन्न स्थानों से पटाखों को एकत्रित कर थोक में बेचने का धंधा कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिना किसी वैध लाइसेंस के यह कारोबार पिछले कई वर्षों से कर रहे थे। बरामद सामग्री में देशी और विदेशी ब्रांड के बम, फुलझड़ी, रॉकेट, अनार सहित अन्य प्रकार के विस्फोटक शामिल हैं।
सील किया अवैध गोदाम
पुलिस ने सभी बरामद पटाखों को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है। मौके पर फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री घनी आबादी वाले इलाके में रखी गई थी, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध आतिशबाजी या भंडारण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दीपावली के मद्देनज़र पुलिस ने पटाखों की बिक्री पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है, ताकि दुर्घटनाओं और प्रदूषण की घटनाओं को रोका जा सके। यह कार्रवाई पुलिस की सजगता और तत्परता का उदाहरण है, जिसने समय रहते एक बड़े हादसे को टाल दिया।