/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/untitled-design_20250725_000850_0000-2025-07-25-00-10-16.jpg)
ज्वेलर्स की दुकान पर लाखों की लूट
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
कांवड़ यात्रा समाप्त होते ही गाजियाबाद में एक बड़ी आपराधिक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। थाना लिंक रोड क्षेत्र के व्यस्त इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शॉप को दो बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े लूट लिया। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे और डिलीवरी बॉय जैसे कपड़ों में आए थे, जिससे किसी को उन पर शक नहीं हुआ।
गंभीर वारदात
दुकान मालिक कृष्ण कुमार वर्मा के अनुसार, वह रोज की तरह अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी दो युवक अंदर घुसे। बदमाशों ने पहले दुकान में काम करने वाले नौकर से हथियार के बल पर मारपीट की और फिर दुकान में रखे लगभग 22 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और करीब 20,000 रुपये नकद लूट लिए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड स्वयं मौके पर पहुंचे और व्यापारी से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार टीमें गठित की हैं, जिनकी कमान डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल को सौंपी गई है। पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके।पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस लूट को काफी सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। बदमाशों ने वारदात से पहले रेकी की थी और अपने भेष को ऐसा रखा जिससे कोई उन पर शक न कर सके। दुकान के पास ही पुलिस चौकी होने के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस को चुनौती
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि अगर ऐसे सुरक्षित इलाके में इस तरह की वारदात हो सकती है, तो वे अपने व्यवसाय कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। व्यापार मंडल ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता और व्यापारियों का पुलिस पर भरोसा बना रहे। फिलहाल पुलिस की टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। शहरवासियों को अब यह उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उन्हें कानून के हवाले करेगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।