/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/social-media-2025-09-20-11-32-10.jpg)
Photograph: (Google)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता |
नंदग्राम वार्ड 11 में कथित तौर मादक पदार्थ में संलिप्त एक महिला को पकड़ लिया गया। जानकारी मिलने पर पूर्व क्षेत्रीय पार्षद मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला को गैर कानूनी काम करने से रोका और समझाया गया। बताया जा रहा कथित महिला ने वादा किया कि आगे से ऐसा कोई भी गैर कानूनी काम नहीं करेगी।
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने पूर्व पार्षद संजय त्यागी के इस सराहनीय कार्य को पोस्ट किया है। पूर्व पार्षद द्वारा नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करना और ऐसा गैर कानूनी काम करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा जोड़ने का प्रयास करना, काफी सराहा जा रहा है।
कथित तौर पर बताया गया कि यह महिला मादक पदार्थ बेचने का काम करती है! हालांकि न तो इसकी पुष्टि हुई और न ही यह मामला पुलिस के संज्ञान तक पहुंचा। बताया जा रहा है कि कथित महिला को आसपास के लोगों ने भी समझाया कि नशा समाज को खोखला कर रहा है और युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय बना रहा है।
नशाखोरी बेहद खतरनाक: पूर्व पार्षद संजय त्यागी
घटना के बाद पूर्व पार्षद संजय त्यागी ने आसपास के बच्चों के परिजनों को बुलाया और उन्हें नशे के खतरों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार समाज को खोखला कर रहा है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कथित महिला को भी समझाने के साथ ही भविष्य में कड़ी कार्रवाई का भी संकेत दिया गया।
स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की
स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की और कहा कि यदि ऐसे प्रयास लगातार किए जाएं तो नशे की समस्या पर काबू पाया जा सकता है। पार्षद ने नागरिकों से अपील की कि अगर कहीं भी नशे का व्यापार हो रहा हो तो तुरंत सूचना दें।
इस घटना ने नशे के खिलाफ अभियान को नया बल दिया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि समाज तभी सुरक्षित होगा, जब युवा नशे से दूर रहेंगे। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया है कि यदि लोग जागरूक हों तो समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सकता है।