/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/untitled-design_20250725_133737_0000-2025-07-25-13-43-49.jpg)
शव मिलने से मची सनसनी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
मसूरी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास उस समय सनसनी फैल गई जब एक खंडहर में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान अजीज नगर कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय शकील पुत्र वकील के रूप में हुई है, जो बीते 16 जुलाई से लापता था। शुक्रवार सुबह शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। शव की हालत देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
16 जुलाई से था लापता
मृतक के पिता वकील ने बताया कि शकील आइसक्रीम का ठेला लगाता था और 16 जुलाई को वह बिना बताए घर से निकल गया था। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास खंडहर में एक युवक का शव लटकने की सूचना मिली, जिसके बाद परिवार मौके पर पहुंचा। शव की हालत देखकर परिजनों ने दावा किया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
हत्या की आशंका
परिजनों के अनुसार शव के घुटने जमीन से सटे थे और शरीर पूरी तरह काला पड़ चुका था, जिससे यह प्रतीत होता है कि युवक की पहले हत्या की गई और फिर शव को फांसी पर लटका दिया गया। वहीं, शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। स्थानीय पूर्व प्रधान शकील अहमद ने भी घटना को संदिग्ध बताया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।घटना की सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस और एसीपी लिपि नागायच मौके पर पहुंचीं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसीपी लिपि नागायच ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव 8-10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। वहीं, खंडहर जैसे सुनसान इलाके में शव मिलना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। यह भी जांच का विषय है कि शकील वहां कैसे पहुंचा और इतने दिनों तक किसी को उसकी भनक क्यों नहीं लगी। इस घटना से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था इतनी ढीली कैसे है कि एक युवक का शव कई दिनों तक लटका रहा और किसी को खबर तक नहीं लगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।