/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/screenshot_2025_1107_135659-2025-11-07-14-07-09.jpg)
घर पर फायरिंग
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे गांवों में सियासी हलचल और तनाव बढ़ने लगा है। इसी कड़ी में वेव सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम पुठी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ग्राम प्रधान के घर पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
चुनावी रंजिश
बीती रात ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव के घर के बाहर कुछ कार सवार युवकों ने गोलियों की बौछार कर दी। प्रधान के पुत्र अनुज यादव ने बताया कि थार गाड़ी में सवार तीन-चार हमलावरों ने उनके घर को निशाना बनाते हुए जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की। उन्होंने बताया कि हमलावरों के पास लाइसेंसी बंदूक और रिवॉल्वर थीं। गोलियों की आवाज सुनते ही परिवार के सदस्य घबराकर घर के अंदर भाग गए और किसी तरह जान बचाई।पीड़ित अनुज यादव का कहना है कि ये वही लोग हैं जिन्होंने कुछ समय पहले गाजियाबाद कोर्ट परिसर में भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में पहले ही कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब उन्होंने सीधे उनके घर पर हमला कर अपनी मंशा जाहिर कर दी।
पुलिस की जाँच शुरू
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है।गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव से पहले इस तरह की घटनाएं माहौल को बिगाड़ने का काम कर रही हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गांव में सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।इस वारदात ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि ग्रामीण राजनीति में बढ़ती प्रतिद्वंद्विता अब हिंसक रूप लेती जा रही है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हमलावरों का मकसद केवल डराना था या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us