Advertisment

Crime : कैब चालक पर चाकू से जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी

थाना नंदग्राम क्षेत्र के मेरठ मोड़ तिराहे पर बीती रात एक कैब चालक पर हुए जानलेवा हमले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने कैब को रास्ते में रोककर चालक पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर

author-image
Syed Ali Mehndi
IMG-20251124-WA0333

वारदात में घायल ड्राइवर

गाज़ियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

थाना नंदग्राम क्षेत्र के मेरठ मोड़ तिराहे पर बीती रात एक कैब चालक पर हुए जानलेवा हमले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने कैब को रास्ते में रोककर चालक पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। अचानक चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोग दौड़े और घायल चालक को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए एमएमजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है।

क्षेत्र में दहशत 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने कैब को कुछ दूरी तक पीछा किया और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया। शुरुआती जांच में किराए के लेन-देन का विवाद एक संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय से इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पुलिस जांच में जुटी 

घटना की जानकारी मिलते ही नंदग्राम थाना पुलिस स्थल पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है तथा हमलावरों की तलाश में विशेष टीम गठित कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटनास्थल के पास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।पुलिस का कहना है कि यह एक गंभीर वारदात है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं स्थानीय लोगों ने देर रात गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है। अधिकारी आश्वस्त कर रहे हैं कि क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।

Advertisment
Advertisment