Advertisment

Crime: बच्चों का झगड़ा-बड़ों ने किया बचपना, 5 पहुंचे हवालात

बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ था। होश-ओ-हवास में मामसा सुलह-समझौते के आधार पर निबट भी गया। मगर पुलिस की मानें तो खाते-पीते वक्त दोबारा पहले बातचीत हुई। फिर कहासुनी और आखिर में मारपीट। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Rahul Sharma
GZB-maarpit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

ट्रांस हिंडन जोन के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच हुई मामूली नोंक-झोंक और मारपीट में बड़ों ने ऐसा बचपता किया कि समझौता होने के बावजूद दोबारा भिड़ गए। नौबत ये आ गई कि पुलिस को दोनों पक्षों के 5 लोगों को गिरफ्तार करना पड़ा।

ये हुई घटना

शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में गणेशपुरी  कालोनी है। गणेशपुरी में रहने वाले नेपाली मूल के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। हालाकि छह महीने पहले इनके बीच बच्चों को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।

Advertisment

ये हुई पुलिस कार्रवाई

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि रात गणेशपुरी इलाके में दो पक्षों में झगड़ा और मारपीट होने की शिकायत मिली थी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले पक्ष के नरेंद्र, शिवम और गोविंद और दूसरे पक्ष के दीपक और गगन को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छह महीने पहले दोनों पक्षों के बच्चों के पार्क में खेलने पर विवाद हुआ था। तब आपसी समझौता भी हो गया था। रात आरोपी आपस में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी पुराने विवाद को लेकर ही दोबारा बातचीत शुरू हो गई। बातचीत कहासुनी और उसके बाद मारपीट में बदल गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है।

Advertisment
Advertisment