/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/untitled-design_20250723_092313_0000-2025-07-23-09-25-07.jpg)
कब्र से निकला बच्चे का शव
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना इलाके में एक दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें 12 वर्षीय एक किशोर की मौत के बाद उसके शव को कब्र से बाहर निकालना पड़ा। यह पूरा मामला हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां मृतक के परिजनों ने उसके जीजा पर कुकर्म के बाद हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/screenshot_2025_0723_085655-2025-07-23-09-25-45.jpg)
मदरसे का था छात्र
घटना की जानकारी के अनुसार, डासना निवासी एक युवक ने 13 जुलाई को हाफिजपुर थाने में तहरीर दी थी। उसने बताया कि उसने अपने छोटे भाई अली (12 वर्ष) को हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले अपने बहनोई शहज़ाद के पास पढ़ाई के लिए भेजा था। शहज़ाद गांव में स्थित मस्जिद और मदरसे में इमाम के पद पर कार्यरत है। मृतक का परिवार धार्मिक माहौल और शिक्षा के उद्देश्य से अली को उसके पास भेजा करता था।लेकिन 9 जुलाई की सुबह करीब छह बजे परिवार को अचानक शहज़ाद का फोन आया, जिसमें बताया गया कि अली की मृत्यु हो गई है। परिजनों के अनुसार, शहज़ाद ने मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं बताया और जल्दबाजी में शव को गांव में ही दफना दिया गया। इससे परिवार को संदेह हुआ और उन्होंने मौत के कारणों की जांच की मांग की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/screenshot_2025_0723_092139-2025-07-23-09-26-27.jpg)
मेडिकल टीम करेगी परीक्षण
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने हाफिजपुर गांव जाकर छानबीन की और मृतक के परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए शव को कब्र से बाहर निकालने का निर्णय लिया। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद, एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल की निगरानी में पुलिस टीम ने मेडिकल टीम की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला।मृतक का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी शहज़ाद की भूमिका की जांच की जा रही है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है।
संवेदनशील मामला
इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। धार्मिक स्थल से जुड़ा यह मामला संवेदनशील हो गया है और पुलिस भी बेहद सतर्कता से मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषी को कड़ी सजा देने की गुहार लगा रहे हैं। गाजियाबाद और हापुड़ की पुलिस इस प्रकरण की संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और यदि कुकर्म व हत्या की पुष्टि होती है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अब कानून के दायरे में है और पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।