/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/ghaziabad-cough-syrup-lot-caught-news-2025-12-01-12-40-29.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी का मामला हर दिन नए खुलासों के साथ और गहराता जा रहा है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, इस अवैध सिंडिकेट ने कथित तौर पर दुबई में करीब 175 करोड़ रुपये का लग्जरी होटल खरीदा है, जिसकी फंडिंग भारत में इस कफ सिरप तस्करी से अर्जित काले धन से की गई। बताया जा रहा है कि यह व्यापार कोरोना काल के बाद बेहद तेजी से बढ़ा, क्योंकि उस समय दवाइयों की निगरानी व्यवस्था कमजोर पड़ गई थी। सिंडिकेट के सदस्य लगातार दुबई यात्राएँ करते रहे, जिससे इस पूरे नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन उजागर होने की संभावना बनी है। चर्चाएँ यह भी हैं कि होटल में कुछ सफेदपोश लोगों की हिस्सेदारी हो सकती है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
दुबई कनेक्शन आया सामने
जांच एजेंसियों के पास ऐसी कुछ तस्वीरें भी होने की बात कही जा रही है, जिनमें इस तस्करी के कथित मास्टरमाइंडस द्वारा कुछ अफसरों के परिवारजनों को दुबई की मुफ्त यात्राएँ करवाई गईं। हालांकि इस पर भी एजेंसियों द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों का दावा है कि जांच में ऊपर तक दबाव है, जिसके चलते कागजी कार्रवाई इस तरह की जा रही है कि छोटे आरोपी फंस जाएँ और बड़े आसानी से बच निकलें। यही वजह है कि पूरे मामले पर आम जनता से लेकर विशेषज्ञों तक की निगाहें टिक गई हैं कि क्या इस बार बड़े आरोपियों पर वास्तविक कार्रवाई होगी या मामला पहले की तरह दबा दिया जाएगा।
गहराई तक पहुंचना जरूरी
विशेषज्ञों का कहना है कि जब तस्करी किसी देश से बाहर तक फैली हो, तब कार्रवाई और भी मुश्किल हो जाती है। कई मामलों में देखा गया है कि छोटे स्तर पर गिरफ्तारी करके फाइलें बंद कर दी जाती हैं, जबकि मुख्य खिलाड़ी वर्षों तक अपना काम जारी रखते हैं। अब देखना होगा कि जांच एजेंसियाँ कितनी गहराई तक जाती हैं और क्या इस बार इस बड़े नेटवर्क की जड़ तक पहुँचकर असली चेहरे उजागर कर पाती हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ बड़ी कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)