/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/img-20251104-wa0258-2025-11-06-15-58-01.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप का कारोबार पिछले डेढ़ दशक में तेजी से बढ़ा है। जहां यह सिरप बीमारियों के इलाज के लिए बनाया गया था, वहीं अब यह नशे के रूप में प्रयोग होकर समाज में एक खतरनाक लत बन चुका है। इस अवैध कारोबार से जुड़े लोग रातों-रात मालामाल हो गए हैं। हाल ही में गाजियाबाद में इस नेटवर्क से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ, जिसने न केवल पुलिस बल्कि दवा उद्योग से जुड़े संगठनों को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है।
विदेशी कनेक्शन
बंद हो चुकी कंपनी के कफ सिरप की तस्करी उत्तर प्रदेश से लेकर बांग्लादेश तक किए जाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फैडरेशन की गाजियाबाद इकाई के कोषाध्यक्ष सौरव त्यागी की गिरफ्तारी के बाद संगठन ने उन्हें न केवल कोषाध्यक्ष पद से हटाया बल्कि प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया। पुलिस अब शुभम जायसवाल नामक युवक की तलाश कर रही है, जो दवा व्यापारियों की बैठकों और प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेता था।सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश सरकार ने भी इस तस्करी नेटवर्क की जांच के लिए भारत सरकार को पत्र भेजा था, जिसमें संस्था के प्रांतीय पदाधिकारियों की भूमिका की जांच की मांग की गई थी। हालांकि, राजनीतिक प्रभाव के चलते अब तक किसी बड़े स्तर की कार्रवाई नहीं हुई है।
अकूत सम्पति
इस खुलासे के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि दवा व्यापार से जुड़े कुछ लोग इतने कम समय में अरबों की संपत्ति कैसे बना बैठे। जिन पदाधिकारियों के पास कभी मामूली साधन थे, वे अब महंगी गाड़ियों और कलफ लगे कपड़ों में घूमते नजर आते हैं। जानकारों का कहना है कि यदि वर्ष 2014 से पहले और बाद की उनकी आय और संपत्ति की जांच की जाए तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।इस पूरे मामले ने न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि दवा कारोबार की नैतिकता पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। यह स्पष्ट है कि कुछ लोगों ने समाज की सेहत को दांव पर लगाकर अपने लिए अवैध दौलत का साम्राज्य खड़ा किया है। अब जरूरत है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और इस नशे के कारोबार को जड़ से खत्म किया जाए, ताकि दवा का नाम फिर से इलाज से जुड़ सके, नशे से नहीं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us