/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/untitled-design_20250822_131602_0000-2025-08-22-13-17-52.jpg)
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मनोज धामा
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
लोनी क्षेत्र में दलित समाज की एक बेटी के साथ हुई हैवानियत ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। यह घटना इतनी दर्दनाक है कि सुनकर ही इंसानियत शर्मसार हो उठी। पीड़िता की हालत देखकर हर किसी का दिल दहल गया। इसी बीच पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
सभ्य समाज पर कलंक
परिवार से मिलकर उन्होंने शोक प्रकट किया और कहा कि इस प्रकार की घटना सभ्य समाज के लिए कलंक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी और न्याय दिलाने के लिए वह खुद प्रशासन और सरकार से लगातार संपर्क में रहेंगे।मनोज धामा ने पीड़ित परिवार के दर्द को साझा करते हुए कहा कि, “जो दर्द और अपमान इस बेटी ने सहा है, उसने इंसानियत को झकझोर दिया है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए, उन्हें फांसी की सज़ा मिलनी ही चाहिए ताकि समाज में ऐसी विकृत मानसिकता वालों को कड़ा संदेश जा सके।
50 लाख की आर्थिक मदद
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने मौके पर ही प्रशासन के आला अधिकारियों से फोन पर बातचीत की और पीड़ित परिवार के लिए कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए ताकि पीड़िता और उसके परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।उन्होंने जनता और समाज से अपील की कि वे इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहें और इस तरह की घटनाओं का विरोध करें। धामा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभ्य समाज को अब जागना होगा और ऐसी विकृत मानसिकता को जड़ से समाप्त करना होगा।
जनता साथ है
मनोज धामा ने कहा कि उनका पूरा सहयोग हमेशा पीड़ित परिवार के साथ रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि न्याय के लिए चल रही इस लड़ाई में वे खुद शामिल रहेंगे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने तक चैन से नहीं बैठेंगे।इस दर्दनाक घटना ने न केवल लोनी बल्कि पूरे गाजियाबाद जिले को हिला दिया है। लोगों में गुस्सा और आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। समाज के हर तबके से यह मांग उठ रही है कि दोषियों को फांसी दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।
प्रशासन पर निगाहें
अब सबकी निगाहें प्रशासन और न्यायपालिका पर टिकी हैं कि पीड़ित परिवार को कितनी जल्दी न्याय मिलता है। हालांकि, मनोज धामा जैसे नेताओं की सक्रियता और आवाज़ उठाने से परिवार को हौसला मिला है।लोनी की यह बेटी आज पूरे समाज की बेटी बन चुकी है और हर कोई चाहता है कि उसे जल्द से जल्द न्याय मिले।