/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/screenshot_2025_1119_141752-2025-11-19-14-58-23.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
मोदीनगर थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत और शोक में डुबो दिया। गांव का 15 वर्षीय किशोर हिमांशु, जो दो दिन से लापता था, उसका शव मुकीमपुर के जंगल में नग्न अवस्था में बरामद किया गया। शव की हालत देखकर पुलिस और ग्रामीणों के होश उड़ गए। किशोर के सिर पर ईंट से कई बार वार कर उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां बार-बार शव देखकर बेहोश हो जा रही थी।
कई दिन से था लापता
जानकारी के अनुसार कनकपुर निवासी नरेश कुमार अपनी पत्नी अनीता और दो बेटों दीपांशु तथा हिमांशु के साथ रहते हैं। हिमांशु मोदीनगर स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के पास काम करता था। दो दिन पहले वह अचानक घर से लापता हो गया था। परिवार ने पहले पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाय रिश्तेदारी और आसपास के क्षेत्रों में उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने शक के आधार पर पड़ोसी युवक की बहन के देवर पर संदेह जताया।परिजनों ने उक्त युवक को पकड़कर भोजपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वारदात को स्वीकार करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि उसने किसी रंजिश के चलते हिमांशु की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी और शव को मुकीमपुर के जंगल में फेंक दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से शव को नग्न अवस्था में बरामद किया, जबकि उसके कपड़े करीब दो किलोमीटर दूर मिले।
पुलिस की जांच शुरू
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या किसी निजी विवाद या पुरानी रंजिश के चलते की गई है, हालांकि हत्या का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका हैं। घटना ने पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)